= कई बार उठा चुके मांग पर नहीं हुई सुनवाई
= सुविधा ना होने से यात्रियों ने भी बाजार में रुकना छोड़ा
= स्थानीय व्यापारियों का व्यवसाय हो रहा प्रभावित
(((ब्यूरो चीफ विरेन्द्र सिंह बिष्ट की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित छड़ा बाजार में नीति निर्माताओं की हीलाहवाली से व्यापारी को नुकसान भुगतना पड़ रहा है। बाजार क्षेत्र में एक अदद शौचालय तक का निर्माण नहीं हो सका है जिस कारण यात्री भी नहीं रुक रहे। यात्रियों के ना रुक पाने से व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित है। कई बार मांग उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। बाजार क्षेत्र में पसरा सन्नाटा बड़े-बड़े दावों की हकीकत बयां कर रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित छडा़ बाजार में करीब पंद्रह से ज्यादा व्यवसायी दुकानदारी पर ही निर्भर है। आवाजाही करने वाले यात्रियों के लिए बाजार क्षेत्र में एकदम सुलभ शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है यही नहीं पर्यावरण मित्र की तैनाती के बगैर भी लोग खुद ही बाजार की साफ सफाई करते हैं हालांकि जिला पंचायत नैनीताल प्रतिवर्ष व्यापारियों से शुल्क भी वसूला है पर सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। हर चुनाव में बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं पर धरातल में दावे खोखले साबित हो रहे हैं। व्यवसाय चौपट होने से स्थानीय व्यापारी परेशान है कई व्यवसायियों ने अपनी दुकान तक बंद कर दी है या अन्यत्र क्षेत्र में व्यवसाय करने को मजबूर हैं। स्थानीय व्यापारी उपेक्षा से गुस्से में भी हैं। व्यापारियों ने दो टूक कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उपेक्षा का जवाब दिया जाएगा।