= विधानसभा चुनावों के मद्देनजर हो रही वाहनों की जांच
= सघन तलाशी के बाद ही आगे जाने की अनुमति
= शिविर में भी हो रही यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच

(((ब्यूरो चीफ विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा/भीम बिष्ट)))

नैनीताल व अल्मोडा़ जनपद की सीमा स्थित भुजान बॉर्डर पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सघन चैकिंग अभियान तेज हो गया है। चुनाव को प्रभावित करने वाली सामग्री पहाड़ न पहुंच पाए इसके लिए आइटीबीपी व पुलिस टीम तैनात की गई है। टीम रात और दिन चैकिंग अभियान में जुटी हुई है वहीं आरटीपीसीआर शिविर में भी यात्रियों के स्वैब के नमुने जुटाए जा रहे है।
विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सीमा पर निगरानी बढा़ दी गई है। आईटीबीपी व पुलिस के जवान पहाड़ जा रहे वाहनो की सघन तलाशी ले रहे है। चुनाव को प्रभावित करने वाली कोई भी सामग्री पहाड़ न पहुंचे इसके लिए वाहनो की जांच की जा रही है।शुक्रवार को लगभग सौ से ज्यादा छोटे बडे़ वाहनो की तलाशी ली गई।फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नही हुई। टीम लीडर तापस मिश्रा के नेतृत्व में टीम सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक तथा एसआई गंगा प्रसाद के नेतृत्व में टीम रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक चैकिंग अभियान में जुटी है। टीम में राजेश जीना,पंकज सिंह, धन गिरी गोस्वामी, हरीश कुमार तथा आईटीबीपी के नरेन्द्र सिंह, जितेंद्र सिंह शामिल है।वहीं डा. कार्तिक रैना के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 90 यात्रियो की आरटीपीसीआर जांच के जरिए स्वैब के नमूने जुटाए।बिना आरटीपीसीआर जांच के किसी भी यात्री को आगे प्रवेश नही दिया जा रहा। स्वास्थ्य विभाग की टीम में रितिका लोहनी, विकास, चेतन जोशी, भुवन जोशी आदि मौजूद रहे।