= भुजान में फिर जुटे कोरोना वारियर्स
= 50 लोगों की हुई आरटीपीसीआर जांच

(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/भीम बिष्ट की रिपोर्ट)))

कोरोना के दूसरे वेरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक तथा नाइट कर्फ्यू लगने के साथ ही अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद के बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी गई है। भुजान क्षेत्र में शिविर स्थापित कर स्वैब के नमूने जुटाने के कार्य तेज कर दिया गया है। बिना जांच किसी को भी पहाड़ जाने की अनुमति नहीं दी जा रही।
संक्रमण की रोकथाम के लिए कोरोना वारियर्स एक बार फिर बॉर्डर में जुट गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरटीपीसीआर जांच जरिज स्वैब के नमूने लेने का कार्य तेज कर दिया है। बुधवार को डा. कार्तिक रैना के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पर्वतीय क्षेत्रों को आवाजाही कर रहे लोगों की आरटीपीसीआर जांच के जरिए स्वैब के नमूने जुटाए। लोगों को संक्रमण की रोकथाम को जागरूक किया। शारीरिक दूरी तथा मास्क लगाने की अपील की। बुधवार को करीब पचास लोगों के स्वैब के नमूने इकट्ठा कर जांच को भेजे गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आसपास के गांव के लोगों को भी लोगों से भी जांच कराने का आह्वान किया। इस दौरान सौरभ कुमार, चेतन जोशी, रामेंद्र सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।