स्टेट हाईवे पर खतरा बन चुके बोल्डर युवाओं ने हटाए
चार दिन बाद भी स्थिति जस की तस होने पर क्षेत्र के युवा आए आगे
गरमपानी : जब तंत्र नहीं जागा तो क्षेत्र के युवाओं ने अपने बाजुओं के बल से रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर पड़े विशालकाय बोल्डरों को हटा दिया। दुर्घटना का खतरा बनते जा रहे बोल्डरो को हटाने के लिए कई बार लोगों ने आवाज उठाई पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। तब क्षेत्र के युवा आगे आए और बोल्डरो को स्टेट हाईवे से हटा दिया गया। स्टेट हाईवे की उपेक्षा किए जाने से लोग भी हैरान है।
दरअसल बीते दिनों मूसलाधार बारिश के बाद स्टेट हाईवे पर कनवाड़ी की पहाड़ी से जगह-जगह जबरदस्त भूस्खलन हुआ। कालिका मोड़ से कुछ आगे ही विशालकाय बोल्डर स्टेट हाईवे तक पहुंच गए। संयोगवश कोई वाहन चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया। मौसम साफ होने के बाद उम्मीद थी कि बोल्डर हाईवे से हटा दिए जाएंगे पर बोल्डर स्टेट हाईवे पर ही रहे जिससे जोखिम बढ़ गया। रात के वक्त खतरा कई गुना बढ़ जा रहा था। गुरुवार को गरमपानी के व्यापारी नेता वीरेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में कई युवा स्टेट हाईवे पर पहुंचे। खतरा बन चुके बोल्डरो को मिलजुल कर हटाने का कार्य शुरू किया गया। करीब एक घंटे की कडी़ मशक्कत के बाद बोल्डर हटा दिए गए। युवाओं ने कहा कि कई अधिकारी व नेता रोजाना स्टेट हाईवे पर आवाजाही कर रहे हैं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा मजबूरी में खुद ही बोल्डर हटाने पड़े। इस दौरान महेंद्र सिंह बिष्ट, पंकज मेहरा, दीपक मेहरा, पूरन सिंह जलाल, फिरोज अहमद, गोधन सिंह आदि मौजूद रहे।
पहाड़ी से मंडरा रहा खतरा
जिस स्थान से बोल्डर हटाए गए उस स्थान पर पहाड़ी से लगातार खतरा मंडरा रहा है। पहाड़ी पर दरार तक आ चुकी है वहीं विशालकाय बोल्डर लटकने से कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है पर विभागीय अधिकारी सुध नहीं ले रहे। युवाओं ने मामले को लेकर भुजन बैरियर में भी सूचना दी है ताकि जोखिम टाला जा सके।