vaccination

कोसी घाटी क्षेत्र में बीस किमी क्षेत्र के पचास से ज्यादा गांवों के युवाओं का अभी तक नहीं हो सका वैक्सीनेशन

गरमपानी : कोरोना संक्रमण की रोकथाम को धरातल पर मुस्तैदी से जंग लड़ी जा रही है। शहरों महानगरों के बाद अब गांवों में बढ़ते संक्रमण की रफ्तार थामने को विभिन्न विभाग अलर्ट मोड पर है पर युवाओं की एक बड़ी आबादी वैक्सीनेशन को तरस रही है जिससे बड़ा संकट खड़ा हो गया है ।

दरअसल कोसी घाटी क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा सीएचसी गरमपानी तथा सीएचसी सुयालबाड़ी पर निर्भर है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद के तमाम गांव के लोग उपचार के लिए इन्हीं दोनों अस्पताल पहुंचते हैं। वैक्सीनेशन का कार्य भी इन्हीं अस्पतालों के जिम्मे है पर 18 से 45 आयु वर्ग के युवाओं का वैक्सीनेसन शुरू न हो पाने से युवा निराश हैं करीब पचास से ज्यादा गांवों की युवा शक्ति परेशान है। बेतालघाट, रामगढ़, हवालबाग तथा ताडी़खेत ब्लॉक के हजारों युवाओं का सीएचसी गरमपानी तथा सुयालबाड़ी में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू नहीं हो सका है। वैक्सीनेशन शुरू न होने से लोगों में युवाओं में रोष भी है।