= मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी
= 29 विधानसभा क्षेत्रों में 29 विकास एवं जनसुझाव रथो से किया जाएगा प्रचार-प्रसार
(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))
उत्तराखंड सरकार की जनहित कारी योजनाओं की जानकारी अब एलईडी प्रचार रथ के माध्यम से गांव गांव पहुंचाई जाएगी। कुमाऊं के सभी 29 विधानसभा क्षेत्र में रथ के माध्यम से लोगों की राय भी ली जाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, विधायक मदन कौशिक ने रविवार को हल्द्वानी के ऊंचापुल स्थित रामलीला मैदान से कुमाऊं क्षेत्र में सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों के व्यापक प्रचार- प्रसार के लिए विकास एवं जन सुझाव रथ एलईडी वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कुमाऊं के 29 विधानसभा क्षेत्रों में 29 विकास एंव जनसुझाव रथों के एलईडी द्वारा फिल्मों के माध्यम से प्रचार किया जाएगा। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रचार साहित्य के माध्यम से आम जन तक योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। सरकार की योजनाओं का यह प्रचार अभियान पूरे दिसंबर माह चलाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनहित में अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े लोगों तक पहुंचे और वे इन योजनाओं का पूरा लाभ ले सकें, इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार एवं प्रसार किया जा रहा है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश व देश गौरवशाली, स्वाभिमानी, सशक्त बना है। भारत सरकार ने प्रदेश में विकास को एक लाख करोड रुपये की धनराशि की स्वीकृति दी है। प्रधानमंत्री शीघ्र कुमाऊॅ क्षे़त्र में आ रहे हैं वह बड़ी विकास की सौगात देकर जायेंगे। कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चौमुखी विकास हुआ है वहीं नई ऊर्जा का संचार हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मदन कौशिक ने कहा कि कुमाऊं की विधानसभा हेतु 29 विकास एंव जन सुझाव एलईडी रथ रविवार को रामलीला मैदान से भेजे जा रहे है जबकि 41 रथ गढवाल क्षेत्र हेतु 16 दिसम्बर को देहरादून से भेजे जायेंगे। कार्यक्रम में कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।