deepak

एक वर्ष से नहीं मिली है पेंशन
विभागीय उपेक्षा से बढ़ रही परेशानी

गरमपानी : जहां एक और सरकार तमाम दावे कर रही है पर धरातल में दावे खोखले साबित हो रहे हैं। विकास तो दूर दिव्यांग एक अदद पेंशन का इंतजार करने को मजबूर है।

बेतालघाट ब्लॉक के गांवो में खूब विकास कार्य हो रहे हैं धरातल में कई दावे हवाई भी साबित हो रहे हैं। विकास तो छोड़िए बेतालघाट ब्लॉक के हरोली गांव निवासी दीपक बिष्ट पिछले एक वर्ष से पेंशन को तरस रहा है पर उसकी ओर किसी का ध्यान नहीं। कई बार दिव्यांग पेंशन की गुहार लगा चुका है पर हर बार अनसुनी कर दी जा रही है। पेंशन ना मिलने से दिव्यांग परेशान है। कोरोना संकट में परेशानी और बढ़ चुकी है। दीपक ने बताया की पहले बारह सौ रुपये पेंशन मिलती थी जो पिछले एक वर्ष से नहीं मिली है। कई बार मिनी बैंक के चक्कर लगाने के बावजूद खाते में पैसा नहीं आया है। समाज कल्याण विभाग से भी संपर्क साधा गया है पर संतोषजनक उत्तर नहीं मिल पाया। महज मिनी बैंक से खाता अन्य बैंक में खोलने का हवाला दिया गया। दिव्यांग के अनुसार कोरोना के बड़ते संक्रमण में वह जाए तो जाए कहां। उपेक्षा से आहत भी है।