road-blocking

तीन दिन बाद भी नही हटाए गए बोल्डर
विभाग बेसुध,लोग जान हथेली पर रख कर रहे आवाजाही

गरमपानी : रानीखेत खैरना स्टेट मार्ग पर भी खतरा बढ़ने के बावजूद विभागीय अधिकारी सुध नहीं ले रहे। यात्री जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हैं। 72 घंटे से भी ज्यादा समय से भारी भरकम बोल्डर स्टेट हाईवे पर बीचोबीच पड़े हुए हैं बावजूद हटाया नही जा रहा।
बीते दिनों मूसलाधार बारिश के बाद धूप खिलने पर बीते शुक्रवार को कनवाडी़ की पहाड़ी से भारी-भरकम बोल्डर हाईवे तक पहुंच गए।

संयोगवश कोई वाहन चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया। विभाग की लापरवाही अब भारी पड़ने लगी है। मार्ग पर गिरे बोल्डर बीते 72 घंटे से भी अधिक समय से हटाए नहीं गए हैं जिससे आवाजाही कर रहे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बचे हैं। नीचे गहरी खाई होने के बावजूद संबंधित विभाग सुध नहीं ले रहा। भारी-भरकम बोल्डर दुर्घटना की ओर इशारा कर रहे हैं। लोगों ने तत्काल स्टेट हाईवे पर पड़े बोल्डर हटाए जाने की मांग की है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि यही हाल रहा तो बड़ी घटना सामने आ सकती है।