tikhinazar

= बिल्लेख में हुई न पंचायत समिति की पहली बैठक
= एसडीओ ने सुनी सरपंचों की समस्याएं दिलाया समाधान का भरोसा

(((सुनील मेहरा/महेन्द्र सिंह/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

सुदूर बिल्लेख गांव में व पंचायत की बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। सर्वसम्मति से वन पंचायत को मजबूत करने का आह्वान किया गया। जंगलात को बचाने की अपील भी की गई।
बिल्लेख गांव में हुई बैठक की अध्यक्षता मुख्य अतिथि एसडीओ रानीखेत गणेश त्रिपाठी व भोपाल सिंह भंडारी ने की। बैठक में मौजूद गांवों के सरपंचों ने तमाम समस्याएं गिनाई वन अधिकारियों ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। सरपंच कैलाश उप्रेती ने कहा की वन पंचायतो के विकास को गंभीरता से कार्य किया जाऐगा। संचालन महेश उप्रेती, लीलाधर ने संयुक्त रूप से किया। एसडीओ गणेश त्रिपाठी ने कहा कि वन पंचायतो से मिलने वाले प्रस्तावो पर गंभीरता से कार्य किया जाएगा। बाद में वन पंचायत में हुए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान लीलाधर उप्रेती, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ललित उप्रेती, मोहन चंद्र, कैलाश चंद्र, आनंद बल्लभ, बालम सिंह, मनोहर सिंह, रमेश उप्रेती आदि मौजूद रहे।