= बेहतर उपचार के लिए दूरदराज जाना बन रहा मजबूरी
= क्षेत्रवासियों ने उठाई विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की मांग
(((सुनील मेहरा/दलिप सिंह नेगी/ हरीश कुमार की रिपोर्ट)))
हजारों की आबादी पर एक एक भी विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती ना होना बड़े सवाल खड़ा कर रही है। सीएचसी बेतालघाट तमाम गांव के मध्य में स्थित है हजारों लोग इस अस्पताल पर निर्भर है पर विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती ना होने से लोग बेहद परेशान हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट सैकड़ों गांवों के मध्य में स्थित है। हजारों की आबादी इस अस्पताल पर निर्भर है। दूरदराज के लोग बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की आस में अस्पताल पहुंचते हैं पर विशेषज्ञ चिकित्सक के ना होने से मरीज को रेफर कर दिया जाता है। मरीज भी बेहतर उपचार के लिए दूसरे क्षेत्रों की ओर रुख करने को मजबूर है। रह-रहकर सवाल उठ रहा है कि तमाम गांव के मध्य में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक भी विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती आखिरकार क्यों नहीं है। उपेक्षा से आहत लोग बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए परेशान है। महिला मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गरीब परिवार बेहतर उपचार की आस लिए इधर-उधर भागते हैं पर समुचित बजट न होने से उपचार नहीं मिल पाता। लोगों ने सीएचसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की पुरजोर मांग उठाई है कहा कि यदि विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती हो जाए तो सैकड़ों गांवों के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा।