= कई दिन बीतने के बावजूद एटीएम कार्ड बदलने वाले पकड़ से दूर
= बाजार क्षेत्र में हड़कंप, दोबारा ना हो जाए ऐसी पुनरावृति
= मामले में दर्ज हो चुका है मुकदमा लोगों ने उठाई तत्काल पकड़ने की मांग
कई दिन बीतने के बावजूद आखिरकार पूर्व सैनिक का एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने तथा खरीदारी करने के मामले का खुलासा नहीं हो सका है हालांकि पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर जांच में जुटी हुई है पर बड़ा सवाल यह है कि आखिर कार बैंक मैं लगे सीसीटीवी कैमरे के बावजूद आरोपियों की पहचान क्यों नहीं हो पा रही। क्षेत्र में ऐसी पहली घटना होने से क्षेत्रवासियों में भी हड़कंप है। दो टूक कहा है कि यदि जल्द मामले में लिप्त लोगों को नहीं पकड़ा गया तो फिर ऐसे में मामले में लिप्त लोग दूसरी घटना को भी अंजाम दे सकते हैं।
ताडी़खेत ब्लाक के गडस्यारी निवासी पूर्व सैनिक भवान सिंह के खाते से बीस हजार रुपये निकालने तथा सत्रह हजार रुपये की खरीदारी करने वाले आरोपितों का अब तक कुछ पता नहीं लग सका है हालांकि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है कुछ दिन पूर्व गडस्यारी निवासी भवान सिंह खैरना बाजार स्थित एसबीआई शाखा में पैसे निकालने पहुंचे थे पर वहां पहले से मौजूद तीन युवाओं ने उन्हें झांसे में ले एटीएम कार्ड बदल दिया। जब तक मामले का खुलासा हुआ तब तक एटीएम कार्ड बदलने वाले लोग पूर्व सैनिक के खाते से बीस हजार रुपये निकाल चुके थे वही नैनीताल स्थित एक दुकान से खरीदारी भी कर ली गई थी। मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है पर अभी तक आरोपित पकड़ से बाहर हैं। क्षेत्र में ऐसी पहली वारदात होने से हड़कंप भी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द मामले में लिप्त लोगों को नहीं पकड़ा गया तो भविष्य में ऐसी ऐसी घटना की पुनरावृत्ति फिर हो सकती है। लोगों ने तत्काल मामले के खुलासे की मांग उठाई है।