🔳 हाईवे पर किए जा रहे कार्यों का किया औचक निरीक्षण
🔳 कछुआ गति से किए जा रहे कार्यों पर कार्यदाई कंपनी के कर्मियों को लगाई फटकार
🔳 बरसात से पूर्व गुणवत्ता के साथ कार्य पूरे करने के दिए निर्देश
🔳 कोताही कतई बर्दाश्त न करने की दी चेतावनी
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]
कुमाऊं की लाइफ लाइन यानि अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर किए जा निर्माणाधीन कार्यों का एनएच के अधिक्षण अभियंता अनिल पांगती ने औचक निरीक्षण किया। धीमी गति से किए जा रहे कार्यों पर गहरी नाराजगी जताई। कार्यदाई संस्था के कर्मियो को जल्द कार्य निपटाने के निर्देश दिए। तय समयावधि बीतने के बावजूद कार्य पूरे न किए जाने पर जुर्माने की चेतावनी भी दी।
हाईवे पर डामरीकरण, सुरक्षात्मक कार्यों व मरम्मत को सड़क व भूतल मंत्रालय भारत सरकार से एनएच प्रशासन को तीस करोड़ से भी अधिक का बजट मिला। दिल्ली की जेआरडी कंपनी को कार्यो का जिम्मा सौंपा गया। शुरुआत से ही हाईवे पर किए जा रहे कार्यों पर सवाल उठते रहे। कई जगह डामरीकरण उखड़ने पर गुणवत्ता पर लोगों ने नाराजगी जताई। लंबे समय से जगह जगह निर्माण कार्य अधूरे छोड़ दिए जाने से दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया। कार्यदाई संस्था की मनमानी पर एनएच प्रशासन ने शिंकजा कसा तो कैंची, भोर्यो बैंड, जौरासी समेत कई स्थानों पर कार्यदाई संस्था ने दोबारा कार्य शुरु कर दिया। गुरुवार को एनएच के अधिक्षण अभियंता अनिल पांगती ने हाईवे पर जगह जगह किए जा रहे निर्माणाधीन कार्यों का औचक निरीक्षण किया। अधिक्षण अभियंता के एकाएक निरीक्षण से कार्यदाई संस्था के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। अधिक्षण अभियंता ने भोर्या बैंड क्षेत्र में कार्यों की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी जता कार्यदाई संस्था के कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई। जल्द गुणवत्ता के साथ कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। कैंची, जौरासी, दो पांखी, काकड़ीघाट आदि क्षेत्रों में भी अधिक्षण अभियंता ने हाईवे की स्थिति देखी। बरसाती मौसम के मद्देनजर हाईवे पर बरसाती नालियों व कलमठो की समय पर सफाई को भी एनएच कर्मियों को निर्देशित किया। चेतावनी दी की कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिक्षण अभियंता अनिल पांगती के अनुसार जेआरडी कंपनी को नोटिस भेजा जा चुका है। जल्द कार्य पूरे नहीं किए गए तो जुर्माना भी लगाया जाएगा।