🔳 एनएच के अधिशासी अभियंता ने कर्मचारियों को दिए निर्देश
🔳 गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में व्यवस्था दुरुस्त करने को हरकत में एनएच प्रशासन
🔳 बाजार में जगह जगह जलभराव से जूझ रहे स्थानीय लोग
🔳 निकासी न होने से घरों व दुकानों में घुस रहा बरसाती पानी
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में जलभराव की समस्या के समाधान को एनएच प्रशासन ने कमर कस ली है। बाजार क्षेत्र में बंद पड़ी बरसाती नाली व कलमठो को खोलने को अधिशासी अभियंता ने विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए है। कलमठ व नाली पर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस भेजने की तैयारी भी कर ली गई है। एनएच के ईई प्रवीन कुमार के अनुसार जल्द ही बाजार में जलभराव की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
हाईवे पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में जलभराव एक बड़ी समस्या बन चुकी है। लाखों रुपये की लागत से बाजार क्षेत्र में बरसाती नाली व जगह जगह कलमठ होने के बावजूद बारिश के पानी की निकासी नहीं हो रही। बरसाती पानी के लोगों के घरों व दुकानों की ओर रुख करने से स्थानीय लोग परेशान है। बीते रोज हुई बारिश से भी कई घरों में पानी भर गया। मूसलाधार बारिश के बीच स्थानीय लोग खुद ही नाली की सफाई को उतरे। मामले की गंभीरता को देख अब एनएच प्रशासन हरकत में आ गया है। एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीन कुमार ने विभागीय अधिकारियों को बाजार क्षेत्र में नाली व कलमठो को खोलने के निर्देश जारी कर दिए है वहीं कलमठ व बरसाती नाली पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजने को भी कहा है ताकी बरसाती नाली व कलमठ की सफाई कर जलभराव की समस्या को खत्म किया जा सकें। अधिशासी अभियंता प्रवीन कुमार के अनुसार कर्मचारियों से जलभराव की समस्या को खत्म करने को निर्देशित किया गया है। अतिक्रमण भी हटवाया जाएगा। समस्या का समय रहते समाधान हो इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग भी की जाएगी।