= आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में थाना भवाली में मुकदमा दर्ज
= निर्माणाधीन सड़क के पत्थर चोरी करने पर मजदूरों ने रोका तो कर डाला जानलेवा हमला
= पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख ने भी उठाई मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग
= लगातार बढ़ती अराजकता पर भी जताई चिंता
(((विरेन्द्र बिष्ट/महेंद्र कनवाल/दलिप सिंह नेगी की रिपोर्ट)))
निर्माणाधीन जौरासी गौणा मोटर मार्ग पर मजदूरों के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। थाना भवाली में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूर्व ज्येष्ठ उपप्रमुख कुंदन सिंह नयाल ने मामले में जल्द आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की है। चेताया है कि यदि हीलाहवाली हुई तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन शुरू किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती अराजकता पर भी गहरी चिंता जताई।
धारी तहसील के कंकोड़ गांव के त्रिलोक सिंह मेवाड़ी ने थानाध्यक्ष भवानी योगेश उपाध्याय को सौंपी तहरीर में कहा कि वह अपने गांव के बेरोजगार ग्रामीणों को लेकर मजदूरी करने के लिए निर्माणाधीन जौरासी गौणा मोटर मार्ग पर कार्य कर रहा है। उसने राणा कंट्रक्शन से कुछ काम लिया हुआ है। बीती शाम जौरासी गांव का मदन सिंह ने मजदूरों पर जानलेवा हमला कर दिया। दो मजदूरों को काफी चोटें पहुंची। जिसमें से एक का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उक्त व्यक्ति द्वारा आए दिन मोटर मार्ग से पत्थरों की चोरी की जा रही है। निर्माण कार्यों के लिए इकट्ठा किए गए पत्थरों को उक्त व्यक्ति डंपर में भर इधर उधर बेच रहा है मना करने पर आए दिन जान से मारने की धमकी देता है। बीती शाम भी उसने मजदूरों के साथ हाथापाई की। मजदूरो को पत्थरों से मारना शुरू किया। जान से मारने की धमकी भी दी। बमुश्किल मजदूर जान बचाकर वहां से भागे। बताया कि सभी मजदूर गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। मदन सिंह आए दिन मजदूरों को डरा धमका रहा है। वह मजदूरों के मोबाइल भी तोड़ कर अपने साथ ले गया। त्रिलोक सिंह मेवाड़ी ने मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख कुंदन सिंह नयाल ने मामले को निंदनीय करार दिया साथ ही ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है। इधर थानाध्यक्ष भवाली योगेश उपाध्याय के अनुसार मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कहा कि जल्द आरोपित की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। अराजकता कतई बर्दाश्त नहीं होगी।