🔳 पीएमश्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में हुई बैठक
🔳 विद्यार्थियों व विद्यालय हित में कार्य करने का लिया गया संकल्प
🔳 रिक्त पदों पर शिक्षकों की तैनाती की उठी मांग
🔳 इंटर स्तर में कला संकाय खोलने तथा राष्ट्रीय सेवा योजना शुरु करने पर भी दिया गया जोर
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान में हुई बैठक में कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन कर तनुजा राणा को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई जबकि शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष पद पर दोबारा नवीन चंद्र जोशी की ताजपोशी हुई। विद्यालय व विद्यार्थियों के हित में मिलजुल कर कार्य करने का संकल्प लिया गया।
बुधवार को विद्यालय सभागार में हुई बैठक में विद्यालय में शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों पर चर्चा हुई। वर्ष भर का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। प्रधानाचार्य डा. संजीव अहलावत ने विद्यालय से संचालित योजनाओं की जानकारी साझा की। अभिभावकों ने विद्यालय में रिक्त पड़े पदों पर शिक्षकों की तैनाती की मांग उठाई। बैठक के दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति व शिक्षक अभिभावक संघ का गठन किया गया। सर्वसम्मति से नवीन चंद्र जोशी को अध्यक्ष चुना गया जबकि लता बोहरा को कोषाध्यक्ष, तनुजा राणा उपमंत्री तथा हेमा जोशी, ललित मोहन जोशी, ऐश्वर्या, रेनू उपाध्याय को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति गठित कर तनुजा राणा को अध्यक्ष की कमान सौंपी गई। हेमा जलाल को उपाध्यक्ष, रत्नाकर शुक्ल को उपसचिव चुना गया। पदाधिकारियों व सदस्यों ने एकजुटता के साथ कार्य करने की बात कहीं। इंटर स्तर में कला संकाय खोलने तथा राष्ट्रीय सेवा योजना शुरु करने का प्रस्ताव पास किया गया। इस दौरान भूपेंद्र कुमार, ललित मोहन जोशी, ओमप्रकाश, शकिल सिद्धीकी, दीपक सिंह, पीएस जलाल, दीपा बुधोडी, पूजा थापा, लक्ष्मण सिंह खनायत, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, गोपाल सिंह, मनोज गोस्वामी, नंदी जोशी, गीता अरोड़ा, अनिता बिष्ट, पूजा बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *