🔳 बजूठिया गांव के ग्रामीण ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
🔳 मामले में कड़ी कार्रवाई किए जाने की उठाई मांग
🔳 बीएफटी के पद पर तैनात व्यक्ति की भूमिका पर उठाए सवाल
🔳 दूसरे व्यक्ति के ग्राम पंचायत से बाहर आवासीय भवन निर्माण पर जताई आपत्ति
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

रामगढ़ ब्लॉक के बजूठिया गांव निवासी ग्रामीण ने राजनीतिक द्वेष के कारण उसे आवासीय योजना से वंचित रखे जाने का आरोप लगा कार्रवाई की मांग उठाई है। बीडीओ रामगढ़ शुभम अग्रवाल को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीण ने जियो टैंग किए जाने के बाद भी योजना का लाभ न दिए जाने पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
बजूठिया गांव के महेंद्र सिंह ने बीडीओ रामगढ़ शुभम अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर ब्लॉक में बीएफटी के पद पर तैनात व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई पर जोर दिया है। ज्ञापन के माध्यम से बताया की बीएफटी के पद पर तैनात व्यक्ति ने राजनैतिक द्वेष के कारण उसके हितों से खिलवाड़ किया है। बीते वर्ष आवासीय योजना के तहत उसे भवन निर्माण का भरोसा दिलाया गया। बीएफटी के पद पर तैनात व्यक्ति ने बकायदा जीओ टैग भी किया। भवन निर्माण का कार्य शुरु करने को कहा। मित्रों व रिश्तेदारों से कर्ज लेकर भवन निर्माण का कार्य शुरु कर दिया। कई बार कहने के बावजूद जब बीएफटी के पद पर कार्यरत व्यक्ति ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो मामले की पड़ताल करने से पता चला की भवन दूसरे व्यक्ति को स्वीकृत कर दिया गया है‌ और उसने भी ग्राम पंचायत से बाहर मकान का निर्माण कर डाला है। महेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है की पूर्व में बीएफटी के पद पर तैनात व्यक्ति के स्वजन को ग्राम प्रधान के चुनाव में वोट न देने पर उसने योजना का लाभ दूसरे व्यक्ति को दे दिया। महेंद्र सिंह ने राजनीतिक द्वेष के कारण किए गए अहित के मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग बीडीओ से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *