🔳 विभिन्न विकासखंडों में स्थित स्कूलों में बांटी गई सामग्री
🔳 विद्यालय प्रबंधनों ने आश्रम ट्रस्ट का किया आभार व्यक्त
🔳 सामग्री मिलने पर नौनिहालों के चेहरे भी खिले
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित कैंची धाम आश्रम ट्रस्ट ने जनपद के विभिन्न विकासखंडों में स्थित विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नौनिहालों को शैक्षणिक सामग्री वितरित की। विद्यार्थियों को कापी, पैन, पैंसिल आदि उपलब्ध कराए जाने पर विद्यालयों के प्रधानाचार्यो ने कैंची प्रबंधन ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया।
मंगलवार को कैंची आश्रम ट्रस्ट ने बेतालघाट ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पल्ला ढाना, लोहाली प्रथम व द्वितीय, पाडली, तल्ला निगलाट, तल्ला बर्धो, निगलाट, खैरना, हरतपा, उल्गौर, खैराली, तथा रामगढ़ ब्लॉक के हली, तितोली, कूंण, झूतिया, तल्ला व मल्ला रामगढ़ व कोटाबाग ब्लॉक के बगड़, पाली, महरोडा, पोखराधार भीमताल ब्लॉक के विनायक, खूपी, मेहरागांव, चाफी व ताड़ीखेत ब्लॉक के बोहरा गांव, मलौना, पनियाली, वलनी समेत कई विद्यालयों में अध्ययनरत नौनिहालों को शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई। प्राथमिक विद्यालयों के साथ ही विभिन्न विकास खंडों में स्थित राजकीय जूनियर हाईस्कूल के विद्यार्थियों को भी सामग्री वितरित कराई गई। सामग्री उपलब्ध होने पर नौनिहालों के चेहरे खुशी से खिल उठे। आश्रम ट्रस्ट पदाधिकारियों के अनुसार प्रतिवर्ष विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। विद्यालय प्रबंधन सदस्यों व प्रधानाचार्यो ने ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया है।