🔳 दिल्ली से बारह सदस्यीय दल के साथ पहुंची थी कैंची धाम
🔳 सूचना पर पहुंची कैंची पुलिस की टीम ने चलाया रेस्क्यू अभियान
🔳 आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकाला जा सका बाहर
🔳 आपातकालीन 108 से उपचार के लिए ले जाया गया सीएचसी भवाली
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची क्षेत्र में बुजुर्ग महिला के खाई की ओर गिरने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची कैंची पुलिस की टीम व प्रांतीय रक्षक दल के जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर बुजुर्ग को बामुश्किल खाई से निकाल हाईवे तक पहुंचाया। महिला उपचार के लिए आपातकालीन 108 सेवा से भवाली अस्पताल भेजा गया है। समय पर रेस्क्यू अभियान शुरु होने से बुजुर्ग की जान बाल बाल बच गई।
सोमवार को दिल्ली से करीब बारह बुजुर्गो का दल कैंची धाम पहुंचा। शाम को दर्शन के बाद सभी शिप्रा नदी के तट पर स्थित कैंची आश्रम ट्रस्ट की गौशाला तक पहुंचे। दल में शामिल दिल्ली निवासी बुजुर्ग गीता उत्पल हाईवे किनारे पैराफिट में बैठकर सुस्ताने लगी तभी एकाएक बुजुर्ग असंतुलित होकर हाईवे से करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई की ओर गिर गई। बुजुर्ग को गिरता देख दल में शामिल महिलाओं ने हो हल्ला मचाया। सूचना चौकी पुलिस कैंची को भी दी गई। चौकी प्रभारी कैंची हर्ष बहादुर पाल मौके पर पहुंचे। तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरु किया गया। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग महिला को खाई से निकाल हाईवे तक पहुंचाया गया। महिला के हाईवे पर पहुंचने से दल में शामिल लोगों ने राहत की सांस ली। गनीमत रही की बड़ी अनहोनी टल गई। बुजुर्ग महिला को आपातकालीन 108 सेवा से प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भवाली ले जाया गया है। महिला के सिर व हाथों में चोट पहुंची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *