🔳 देर शाम तक जंगल क्षेत्र से उठता रहा धुएं का गुबार
🔳 जंगल क्षेत्र के आग की चपेट में आने से दहशत में आए ग्रामीण
🔳 वन विभाग के बड़े बड़े दावे हुए हवा हवाई साबित
🔳 आग से धधकने जंगल में जंगली जानवरों के झुलसने का भी अंदेशा
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
वन विभाग के तमाम दावों के बावजूद जंगलों के आग से धधकने का सिलसिला शुरु हो गया है। भुजान – रिची मोटर मार्ग से सटे सालीखेत गांव के नजदीक का जंगल आग की चपेट में आने से धधक उठा। जंगल से धुएं का गुबार उठने से गांव के लोग भी सख्ते में आ गए। दिन पर जंगल से धुएं का गुबार उठता रहा।
गर्मियों की शुरुआत होने के साथ ही अब जंगल वनाग्नि की चपेट में आकर खाक होते जा रहे हैं। जंगलों को आग से बचाने को विशेष रणनीति का दावा करने वाले वन विभाग के दावे भी हवा हवाई साबित हो रहे हैं। सोमवार को समीपवर्ती सालीखेत गांव से सटा चीड़ का जंगल एकाएक आग से धधक उठा। देखते ही देखते आग ने जंगल के बड़े हिस्से को चपेट में ले लिया। जंगल से उठे रही आग की लपटों व धुएं के गुबार से आसपास के गांवों के लोग सख्ते में आ गए। जंगल के आग की चपेट में आने से जहां वन संपदा को नुकसान पहुंचा है वहीं जंगली जानवरों के आग से झुलसने का अंदेशा। स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया पर तेज लपटों ने किसी को भी आगे नहीं बढ़ने दिया। धुंए के गुबार से उठी आग की लपटों ने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया। देर शाम तक जंगल के धधकने का सिलसिला जारी रहा।