🔳 आसपास के क्षेत्रों से लग रहा जुवारियो का तांता
🔳 बीच बाजार संचालन से स्कूली बच्चों के भी चपेट में आने का अंदेशा
🔳 जुएं के अड्डे पर कार्रवाई न होने से जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली पर सवाल
🔳 क्षेत्र का माहौल बिगड़ने का भी बढ़ता ही जा रहा अंदेशा
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित काकड़ीघाट व खैरना क्षेत्र में जुआरियों का जमघट लग रहा है। जुआं संचालित होने से क्षेत्र का माहौल बिगड़ने का अंदेशा भी बढ़ता ही जा रहा है। नियमों की धज्जियां उड़ाकर संचालित जुएं के अड्डे पर दूर दराज के क्षेत्रों से भी जुआरी पहुंच रहे हैं बावजूद जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हैं।
कोसी घाटी में जुएं का खेल जोर पकड़ गया है।अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर काकड़ीघाट व खैरना क्षेत्र में धड़ल्ले से जुएं का अवैध अड्डा संचालित किया जा रहा है। सुबह से शाम तक जुएं के अड्डे पर भीड़ जुट रही है। अवैध ढंग से जुए के अड्डे का संचालन करने वाले लोग मुनाफे के फेर में व्यवस्था से खिलवाड़ पर आमादा है। बीच बाजार जुआरियों के जुटने के बावजूद कार्रवाई न होने से जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं वहीं स्कूली नौनिहालों के भी जुएं के दलदल में फंसने का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। बाजार क्षेत्र में लंबे समय से खुलेआम संचालित हो रहे जुएं के अड्डे पर लोग अपनी मेहनत की गाड़ी कमाई फूंक कर कंगाल होते जा रहे हैं जबकि संचालक मोटा मुनाफा कमा मालामाल हो रहे हैं। बाजार में जुएं के खेल की चर्चा भी खूब है पर प्रभावशाली लोगों के हस्तक्षेप के कारण स्थानीय लोग खुलकर बोलने से कतरा रहे हैं पर दबी जबान जुएं के अड्डे को सख्ती से बंद कराने को एकराय है। मामले में कार्रवाई न होने से क्षेत्रवासियों में गहरा रोष भी व्याप्त है। लोगों ने जुएं के अड्डों को तत्काल बंद कराए जाने पर जोर दिया है।