🔳 सुध न लिए जाने से दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा खतरा
🔳 सुरक्षित आवाजाही को किए जाने वाले उपाय भी नदारद
🔳 विभागीय अनदेखी से ग्रामीणों में बढ़ने लगी है नाराजगी
🔳 खतरा टालने को ठोस उपाय किए जाने की उठी मांग
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले भुजान – रिची बिल्लेख मोटर मार्ग पर ऋषिगोल क्षेत्र में दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। गांवों के लोग खतरा उठाकर आवाजाही को मजबूर हैं। रात के वक्त जोखिम दोगुना बढ़ जा रहा है। विभागीय अनदेखी पर ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है।
स्टेट हाईवे से टूनाकोट, तिपोला, मंडलकोट, सालीखेत, बगवान, विशालकोट समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण भुजान – रिची मोटर मार्ग पर जगह जगह खतरा मुंह उठाए खड़ा है। ऋषिगोल क्षेत्र में तीखी मोड़ से आगे पहाड़ी के कमजोर होने व पूर्व में कई बार हो चुके भूस्खलन से आवाजाही खतरनाक हो चुकी है। सुरक्षित आवाजाही को पैराफिट व क्रश बैरियर तक न लगे होने से गांवों के लोग जान हथेली पर रख आवाजाही को मजबूर हैं। मोटर मार्ग के रामनगर क्षेत्र को जोड़ने से कई पर्यटक भी इसी सड़क से आवाजाही करते हैं ऐसे में खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पूर्व भाजपा मंडल महामंत्री सुनील मेहरा के अनुसार कई बार सुरक्षित आवाजाही को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई जा चुकी है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। कभी भी बड़ी घटना के सामने आने का अंदेशा भी बना हुआ है। स्थानीय शंकर सिंह, बचे सिंह, नंदन सिंह, सुंदर सिंह, बहादुर सिंह, गोपाल सिंह आदि ने भी खतरा टालने को ठोस उपाय किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।