🔳 पशुपालन विभाग ने सिरसा गांव में लगाया विशेष शिविर
🔳 विभिन्न बिमारियों से बचाव को पशुपालकों को किया गया जागरुक
🔳 विभागीय योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का किया गया आह्वान
🔳 पशुपालकों ने विभाग का किया आभार व्यक्त
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

रामगढ़ ब्लॉक के सिरसा गांव में पशुपालन विभाग ने विशेष शिविर लगाकर पशुपालकों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। लंबी बिमारी से बचाव को मवेशियों का टीकाकरण भी किया गया। पशुओं में होने वाली बिमारियों के बारे में बता बचाव के तौर तरीके बताए गए।
बुधवार को सिलसा गांव में लगे विशेष शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान इंदु जीना ने किया। ग्राम प्रधान ने शिविर लगाए जाने पशुपालन विभाग का आभार व्यक्त किया। कहा की ऐसे शिविरों से गांव के पशुपालक लाभान्वित होते हैं। पशुपालन विभाग से पहुंचे कर्मचारियों ने पशुपालकों को मवेशियों को होने वाली बिमारियों से बचाव के तौर तरीके बताए। समय समय पर टीकाकरण करने की अपील भी की। शिविर के दौरान दर्जनों पशुओं को लंपी बिमारी से बचाव को टीकाकरण किया गया। फार्मासिस्ट सुभाष चंद्र डोबरियाल व पशुधन सहायक हेम जोशी ने पशुपालकों लंबी बिमारी के लक्षण व इससे बचने को विशेष कदम उठाने के विषय पर जानकारी दी। विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी दें लाभ उठाने का आह्वान भी किया। इस दौरान कुबेर सिंह जीना, बालमुकुंद सिंह, पंकज जीना, राम सिंह, चंदन सिंह जीना आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *