🔳 हली – रातीघाट पैदल मार्ग के ध्वस्त होने से खड़ी हुई समस्या
🔳 विशालकाय पेड़ के धराशाई होने से रास्ता हो गया ध्वस्त
🔳 मोटर मार्ग से कैंची धाम होते हुए रातीघाट पहुंचना बनी मजबूरी
🔳 आसपास के गांवों के किसान भी हुए परेशान
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के हली गांव से रातीघाट क्षेत्र को जोड़ने वाले पैदल मार्ग पर विशालकाय पेड़ के गिरने से रास्ते के ध्वस्त हो जाने से बोर्ड परीक्षाएं दे रहे विद्यार्थियों व ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है मजबूरी में कैंची धाम होते हुए करीब बीस किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है‌। ग्रामीणों ने पैदल रास्ते को तत्काल दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है।
हली समेत आसपास के गांवों से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा देने को विद्यार्थी पैदल रास्ते से चार किमी की दूरी तय कर अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज रातीघाट पहुंचते हैं। गांव के लोग भी रोजमर्रा के सामान के लिए भी इसी रास्ते का इस्तेमाल करते है‌ किसान भी इसी रास्ते से उपज को हाईवे तक पहुंचाते हैं जहां से उपज बड़ी मंडियों को भेजी जाती है। वर्षों पूर्व जिला पंचायत मद से लोगों की सुविधा को ध्यान में रख रास्ते का निर्माण करवाया गया था। पिछलों दिनों हुई बारिश व तेज हवा से रास्ते में स्थित विशालकाय पेड़ धराशाई होने से रास्ता ध्वस्त हो गया जिस कारण आवाजाही पूर्णतः ठप हो गई है। मजबूरी में अब विद्यार्थियों व गांवों के लोगों को मोटर मार्ग से वाया कैंची होते हुए रातीघाट पहुंचना पड़ रहा है जिसमें करीब बीस किमी की दूरी नापी पड़ रही है। आने जाने में यह दूरी चालीसा किलोमीटर में तब्दील हो जा रही है। अतिरिक्त दूरी होने से विद्यार्थियों को जहां तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं पेपर छूटने का खतरा भी बढ़ जा रहा है‌। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह बिष्ट, सोबन सिंह, डीके सती, राम सिंह, प्रेम सिंह, नेत्र सिंह, हरीश सिंह, हरेद्र, नरेंद्र, पान सिंह, पुष्कर सिंह, प्रीतम सिंह आदि ने रास्ते को तत्काल दुरुस्त करवाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।