🔳 कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय सुयालबाडी में अस्तित्व में आया पुस्तकालय
🔳 पर्यावरण संरक्षण, कुमाऊनी भाषा, संस्कृति, ज्ञान विज्ञान, सामान्य ज्ञान, से संबंधित ज्ञानवर्धक पुस्तकें कराई गई उपलब्ध
🔳 जेएनवी के विद्यार्थियों ने निकाली जागरुकता रैली
🔳 विद्यालय में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

रामगढ़ ब्लॉक के राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय सुयालबाडी में हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांधा। विद्यार्थियों को स्वच्छता, साक्षरता समेत कई अहम महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। छात्राओं, अभिभावकों व ग्रामीणों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाड़ी) के सहयोग से सामुदायिक पुस्तकालय की स्थापना भी की गई।
शनिवार को विद्यालय परिसर में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष चंद्रा नेगी व प्रधानाचार्य दुर्गा खोलिया ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों ने छात्राओं से कड़ी मेहनत के दम पर लक्ष्य हासिल करने का आह्वान किया। अभिभावकों से विद्यालय व विद्यार्थियों के हित में मिलजुल कर गंभीरता से कार्य करने की अपील की गई। जेएनवी के विद्यार्थियों ने गांव में जागरुकता रैली निकाली। जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाड़ी) के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण, कुमाऊनी भाषा, संस्कृति, ज्ञान विज्ञान, सामान्य ज्ञान, महापुरुषों की जीवनी से संबंधित महत्वपूर्ण ज्ञानवर्धक पुस्तकें उपलब्ध करा विद्यालय में सामुदायिक पुस्तकालय की स्थापना की गई। शिक्षकों ने विद्यार्थियों व अभिभावकों तथा क्षेत्रवासियों से पुस्तकालय का लाभ उठाने का आह्वान किया। कहा की सामुदायिक पुस्तकालय विद्यार्थियों के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों का ध्यान खिंचा। इस दौरान जेएनवी के नारायण सिंह, नीरज तिवारी, दीपा आर्या, प्रमिला पिलख्वाल समेत कई अभिभावक मौजूद रहे।