🔳 मटर के पौधों व उपज को नुकसान से किसान मायूस
🔳 लगातार नुकसान से खेतीबाड़ी से हो रहा मोहभंग
🔳 होड़तोड मेहनत कर खेत किए थे तैयार
🔳 ग्रामीणों ने किसानों को मुआवजा दिए जाने की उठाई मांग
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के बजेडी गांव में ओलावृष्टि से मटर की उपज को हुए नुकसान से किसान मायूस हैं। ग्रामीणों ने सर्वे कर किसानों को मुआवजा दिए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। करीब आधा घंटे हुई ओलावृष्टि ने मटर की उपज को तहस नहस कर डाला है। आसपास के क्षेत्रों में भी काश्तकारों को नुकसान पहुंचा है।
बारिश के बाद बीते शनिवार रात बजेडी व आसपास के गांवों में किसानों के सपनों पर ओलावृष्टि का कहर टूटा है। लंबे समय से बारिश न होने पर किसानों ने हाड़तोड़ मेहनत कर खेत तैयार किए। बैंकों से ऋण लेकर बाजार से महंगे दामों पर बीज खरीद बुआई की। उम्मीद थी की बेहतर उत्पादन से पिछले कुछ समय से लगातार हो रहे नुकसान की भरपाई हो सकेगी पर रात तेज बारिश के बाद एकाएक हुई ओलावृष्टि ने किसानों के सपनों को चकनाचूर कर दिया। स्थानीय किसान हीरा सिंह के अनुसार ओलावृष्टि ने मटर की उपज पर कहर बरपाया है। खेतों में मटर के पौधों व उपज को खासा नुकसान हुआ है। लगातार नुकसान होने से अब खेतीबाड़ी से मोहभंग होता जा रहा है। बजेडी के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है। गांवों के लोगों ने किसानों को हुए नुकसान का सर्वे कर मुआवजा दिए जाने पर जोर दिया है।