🔳 विभाग पर लगाया उत्पीड़न किए जाने का आरोप
🔳 हजारों रुपये का विद्युत बिल देख सांतवे आसमान पर पहुंचा गुस्सा
🔳 व्यवस्था में सुधार न होने पर किया आंदोलन का ऐलान
🔳 मुख्य अभियंता ने किया मामले को गंभीरता से लेने का दावा
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे व खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे से सटे तमाम गांवों में आए दिन विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहने के बाद अब मनमाने बिल भेजे जाने से ग्रामीणों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर उपभोक्ताओं का उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया है। विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं। विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता अतुल सिंह गर्ब्याल के अनुसार आपूर्ति सुचारु रखने के निर्देश दिए जाएंगे। ठेकेदार की लापरवाही मिली तो कार्रवाई भी होगी।
खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे तथा अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे तमाम गांवों में आए दिन विद्युत आपूर्ति घंटों प्रभावित रहने के बाद अब भारी-भरकम बिलों से उपभोक्ताओं में करंट दौड़ गया है। दो हजार से आठ दस हजार रुपये तक के बिल देखकर ग्रामीणों की आंखें फटी की फटी रह गई है। ग्रामीणों के अनुसार भारी भरकम बिल थमाकर जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। बिलों को ठिक करने के लिए गांवों में शिविर लगाकर बिलों को दुरुस्त करने के दावे किए जा रहे हैं पर शिविरों में भी बिलों को जमा करने के लिए कहा जा रहा है। सुनियाकोट गांव के पूर्व ग्राम प्रधान राजेन्द्र सिंह परिहार ने आरोप लगाया की दिनभर मेहनत मजदूरी करने वाले परिवारों को भी हजारों रुपये का बिल थमाया गया है। शिकायत करने पर बिल थमाने वाले पूर्व में रिडिग लेने वाले की गलती करार दे पल्ला झाड़ ले रहे हैं। नारायण सिंह, लाल सिंह, गंगा देवी, नाथू सिंह, गोपाल सिंह, गणेश सिंह, चंदन सिंह, त्रिलोक सिंह, खड़क सिंह, जोधा सिंह, मोहन सिंह, करम सिंह आदि ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर उपभोक्ताओं का उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगा रोष जताया है। आरोप लगाया की उच्चाधिकारी लगातार अनदेखी पर आमादा है। जल्द आपूर्ति दुरुस्त करने तथा बिलों को सही किए जाने की मांग उठाई है। अनदेखी पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मुख्य अभियंता अतुल सिंह गर्ब्याल के अनुसार लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समुचित आपूर्ति करने को निर्देशित किया जाएगा वहीं यदि ठेकेदार की ग़लती मिली तो अनुबंध के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।