🔳 चालक के साथ खिंचतान में बंद दुकान में घुसा ट्रक
🔳 गनीमत रही की कोई चपेट में नही आया और बड़ा हादसा टला
🔳 स्थानीय लोगों व पुलिस के पहुंचने पर फरार हुए तीन लोग
🔳 ट्रक चालक व क्षेत्रवासियों ने अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की उठाई मांग
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर गरमपानी बाजार क्षेत्र में मालवाहक वाहन चालकों के बीच विवाद हो गया। खिंचतान में एक ट्रक चालक वाहन पर संतुलन खो बैठा नतीजतन वाहन बंद दुकान में जा घुसा। गनीमत रही की कोई चोटील नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया। चौकी प्रभारी प्रकाश मेहरा के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। अराजकता बर्दाश्त नहीं की जा जाएगी। नियमानुसार कार्रवाई होगी।
शनिवार को जागेश्वर निवासी विक्रम सिंह ट्रक यूके 05 सीए 0635 में निर्माण सामग्री लेकर हल्द्वानी से बागेश्वर की ओर रवाना हुआ। विक्रम हाईवे पर गरमपानी बाजार क्षेत्र में पहुंचा ही था की विपरीत दिशा से आ रहे वाहन चालक विक्रम से उलझ गए। दोनों पक्षों में विवाद बढ़ता ही चला गया। आपा खोए तीन लोगों ने विक्रम को ट्रक से खिंचने की कोशिश की तो एकाएक ट्रक असंतुलित होकर बाजार में एक बंद दुकान की ओर जा घुसा। ट्रक के दुकान से टकराने की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। चौकी पुलिस खैरना को भी सूचना दी गई। लोगों के पहुंचने पर हंगामा करने वाले तीन लोग मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने अराजक तत्वों पर कार्रवाई की मांग उठाई। चालक विक्रम सिंह के अनुसार तीनों लोगों ने उसके साथ मारपीट भी की तथा किसी नुकीली चीज से उस पर हमला किया जिससे उसके हाथ में चोट भी पहुंची है। विक्रम ने पुलिस से तीनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। चौकी प्रभारी प्रकाश मेहरा के अनुसार मामले में न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी।