🔳 घायल कार चालक का सीएचसी में किया गया उपचार
🔳 हाईवे पर दोपांखी क्षेत्र में ओवरटेक को लेकर हुआ हंगामा
🔳 कार सवार युवक हुआ अराजकता पर उतारु
🔳 हंगामे से आवाजाही भी हुई ठप, दोनों ओर लगी वाहनों की कतार
🔳 सूचना पर पहुंची खैरना पुलिस ने दोनों को हटाकर यातायात कराया सुचारु
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर दोपांखी क्षेत्र में ओवरटेक को लेकर दो पक्षों में बहस हो गई। आपा खोए कार सवार युवक ने पर्यटकों के कार के चालक के साथ हाथापाई शुरु कर दी। हाईवे पर हुई अराजकता से हड़कंप मच गया। आवाजाही कर रहे लोगों ने बामुश्किल बीच बचाव किया। हंगामे से हाईवे पर आवाजाही भी ठप हो गई। खैरना पुलिस की टीम दोनों को चौकी ले गई तब जाकर बामुश्किल यातायात सुचारु हुआ।
मंगलवार को गुजरात निवासी मुकेश जैन दिल्ली से कार एचआर 45 डी 2344 बुक कराकर अपने परिवार के साथ दिल्ली से कैंची धाम दर्शन के बाद रानीखेत की ओर रवाना हुए। पर्यटक का परिवार हाईवे पर दोपांखी क्षेत्र में पहुंचा ही था की पीछे से आ रही कार यूके01ए 9773 ने उन्हें रोक लिया। कार से उतरे मालरोड रानीखेत निवासी विजेंद्र सिंह ने पर्यटक की कार के चालक लुधियाना, पंजाब निवासी गुरजिंदर सिंह से मारपीट शुरु कर दी। हाथापाई के दौरान गुरजिंदर के कपड़े भी फट गए तथा माथे पर चोट लगने से खून भी बहने लगा। एकाएक हुई घटना से पर्यटक का परिवार दहशत में आ गया। बीच हाईवे पर हुई मारपीट से आवाजाही भी ठप हो गई। दोनों ओर छोटे बड़े वाहनों की कतार लग गई। आवाजाही कर रहे वाहन चालकों व यात्रियों तथा गरमपानी क्षेत्र के लोगों ने बीच-बचाव कर पर्यटक के वाहन के चालक को बचाने का प्रयास किया। हंगामा बढ़ते देख खैरना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों को हाईवे से हटाकर यातायात सुचारु करवाया। दोनों को चौकी ले जाया गया। मारपीट में घायल पर्यटकों के चालक का सीएचसी गरमपानी में उपचार किया गया। पुलिस ने हाईवे पर मारपीट करने वाले युवक को व्यवस्था बिगाड़ने पर कड़ी फटकार भी लगाई। बाद में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई न करने का प्रार्थना पत्र पुलिस चौकी में दे दिया।