🔳 दहशत से दुकानों से बाहर निकल आए दुकानदार
🔳 हवा के झोंके के साथ ही आए दिन तारों के चिपकने से उठ रही चिंगारी
🔳 व्यापारियों ने विद्युत विभाग पर लगाया अनदेखी का आरोप
🔳 कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद नहीं ली जा रही सुध
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना बाजार क्षेत्र में विद्युत तारों के चिपकने से बड़ी अनहोनी का अंदेशा बना हुआ है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। व्यापारियों ने आरोप लगाया है की कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है पर विद्युत विभाग अनदेखी पर आमादा है। सूचना देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा।
खैरना बाजार क्षेत्र में स्थित लकड़ी टाल के समीप से निकल रहे विद्युत तारों के आपस में चिपकने से उठ रही चिंगारी से स्थानीय लोग दहशत में आ जा रहे हैं। गुरुवार को भी हवा के झोंके से करंट दौड़ रहे तार आपस में चिपक गए। तारों के चिपकने से उठी चिंगारी से बाजार क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। अनहोनी की आंशका से दुकानदार भी दुकानों से बाहर निकल आए। कुछ देर बाद स्थिति सामान्य होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय व्यापारी विनोद मेहरा के अनुसार लंबे समय से तारों के चिपकने से बड़ी घटना का अंदेशा बना हुआ है बावजूद विद्युत विभाग अनदेखी पर आमादा है। अंदेशा जताया है की यदि समय रहते सुध नही ली गई तो कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। अजय पनौरा, गोविन्द नेगी, दिनेश मेहता, डूंगर राम, राकेश जोशी आदि ने जल्द समस्या का समाधान किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।