🔳 मादा गुलदार का पेट का हिस्सा गली हालत में जबकि नजदीक ही पड़ा मिला शावक
🔳 दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया रेस्क्यू सेंटर
🔳 ज़हरीले पदार्थ के सेवन से मौत होने का जताया जा रहा अंदेशा
🔳 मामले के खुलासे को वन क्षेत्राधिकारी ने गठित की पांच सदस्यीय विशेष टीम
🔳 दो दिन में ही दो घटनाएं सामने आने से सख्ते में ग्रामीण
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के तल्लाकोट क्षेत्र में गुलदार व उसके शावक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दोनों के शवों को रेस्क्यू कर मुख्य सड़क पर पहुंचाया जहां से पोस्टमार्टम के लिए रेस्क्यू सेंटर रानीबाग ले जाया गया। दो दिन पूर्व ही गैरखाल क्षेत्र में गुलदार का शव मिलने और अब एक बार फिर गुलदार व शावक की मौत से वन विभाग भी सख्ते में आ गया है।
गुरुवार को रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग से करीब दो सौ मीटर नीचे खाई की ओर गुलदार व कुछ दूर शावक का शव पड़े होने की सूचना से सनसनी फ़ैल गई। गांव के लोग मौके पर पहुंचे तथा वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया। गुलदार के मादा होने व उम्र तकरीबन चार से पांच वर्ष के आसपास आंकी गई है। करीब सौ मीटर की दूरी पर ही शावक का शव भी पड़ा मिला। ग्रामीणों के अनुसार गुलदार के पेट का हिस्सा गल चुका था ऐसे में शव दो तीन दिन पुराना होने का अंदेशा है। बीते मंगलवार को ही गैरखाल क्षेत्र में भी नर गुलदार का शव बरामद होने व अब तल्लाकोट क्षेत्र में शावक व मादा गुलदार का शव मिलने से गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। नर मादा गुलदार तथा शावक की मौत के पीछे ग्रामीण कोई जहरीला पदार्थ खाने को कारण मान रहे हैं। वन क्षेत्राधिकारी मनोज भगत के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पांच सदस्यीय विशेष टीम का गठन कर जंगलात क्षेत्र में गस्त करने व मौत के कारणों का पता लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गांव के लोगों से भी सहयोग मांगा गया है।