🔳 धार्मिक अनुष्ठान से हरतपा व तितौली गांव का माहौल भक्तिमय
🔳 आसपास के गांवों से भी पहुंच रहे श्रद्धालु
🔳 दस जनवरी को हवन, पूर्णाहुति के बाद लगेगा भंडारा
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
समीपवर्ती हरतपा -तितोली मोटर मार्ग के समीप सैम देवता मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ बाइस दिवसीय बैसी का श्रीगणेश हो गया। अनुष्ठान में आसपास के गांवों से भी ग्रामीण बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रहे हैं।
सैम देवता मंदिर परिसर में धर्माचार्यों ने यजमानों से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराए। देव डांगरो के हरिद्वार से स्नान व गंगाजल लेकर मंदिर पहुंचने के बाद बाइस दिवसीय अनुष्ठान का श्रीगणेश हो गया। आयोजन समिति सदस्यों के अनुसार दस जनवरी को हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के भंडारा लगेगा। बैसी में देवेंद्र सती, रमेश चंद्र सती, नितिन, सोनू जोशी, प्रमोद सती ने भागीदारी की। अनुष्ठान में किसन सती, मोहन सती, जगदीश पांडे, संतोष पांडे, गोपाल पांडे, गोपाल दत्त सती, पूरन चंद्र सती, रमेश चंद्र सती, चंद्र शेखर जोशी, प्रकाश चंद्र पांडे, नेत्र सिंह आदि सहयोग कर रहे हैं।