🔳 विभागीय योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का किया गया आह्वान
🔳 उद्यान केन्द्र काकड़ीघाट में हुआ कार्यक्रम
🔳 सुनियाकोट गांव के किसानों ने विभाग का किया आभार व्यक्त
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

उद्यान विभाग के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे सुनियाकोट गांव के किसानों को तीस से ज्यादा किसानों को उन्नत प्रजाति के मटर के बीज वितरित किए गए। बुआई के तौर तरीके बता बेहतर उत्पादन के गुर सिखाए गए। किसानों ने विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
उद्यान केन्द्र काकड़ीघाट में हुए कार्यक्रम में समीपवर्ती ताड़ीखेत ब्लॉक के सुनियाकोट गांव के करीब तीस किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्नत प्रजाति के मटर के निशुल्क बीज वितरित कर बुवाई आदि की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रति किसान एक एक किलो बीज वितरित किया गया। उद्यान विभाग के अधिकारियों ने किसानों को मटर में लगने वाली बिमारियों व बचाव के तौर तरीके बताए गए। किसानों ने खेतीबाड़ी को जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान का मामला भी उठाया। खेती बचाने को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई। किसानों को निशुल्क मटर बीज वितरण पर आभार व्यक्त किया। इस दौरान देव सिंह, पूरन सिंह , कैलाश सिंह, चंदन सिंह, बचे सिंह, पदम सिंह, खीमा देवी, हेमा देवी, प्रभा देवी, गीता देवी, पन्ना देवी, बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *