🔳 अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे तक पहुंच जा रहे गुलदार
🔳 गांव की एक महिला पर भी कर चुके हमला, बाल बाल बची जान
🔳 एक साथ चार गुलदारों की आवाजाही से सख्ते में ग्रामीण
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची क्षेत्र के आसपास एक साथ चार गुलदारों की आवाजाही से हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों के अनुसार गुलदार पेड़ में बैठ जा रहे हैं। तमेला गांव से बाजार की ओर जा रही महिला पर एक गुलदार ने हमला भी बोला दिया। महिला ने बामुश्किल भाग कर जान बचाई। गनीमत रही की बड़ी घटना टल गई। क्षेत्रवासियों ने पिंजरा लगाकर गुलदारों को पकड़ने की मांग उठाई है।
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में गुलदार आबादी के नजदीक तक धमक जा रहे हैं। आबादी के नजदीक पहुंचकर मवेशियों को मार डालने से जहां पशुपालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है वहीं गांव के बाशिंदे भी दहशत में हैं। अब अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची क्षेत्र में एक साथ चार गुलदार दिखने से भय का माहौल बन गया है। स्थानीय संजय भट्ट के अनुसार आबादी के साथ ही गुलदार हाईवे तक भी पहुंच जा रहे हैं वहीं पेड़ों में तक गुलदार बैठे दिख रहे हैं। बीते दिनों एक महिला पर भी गुलदार ने हमला कर दिया। गनीमत रही की महिला बाल बाल बच गई और बड़ा हादसा टल गया। आए दिन गुलदारों का झुंड दिखने से दहशत भी बढ़ गई है। पवन भट्ट, तारा सिंह, पूरन सिंह आदि ने पिंजरा लगाकर गुलदारों के आंतक से निजात दिलाने की मांग उठाई है।