🔳 स्टेरिंग फेल होने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ डंपर, चालक ट्रक में फंसा
🔳 पीआरडी जवान ने चालक को निकाल पहुंचाया अस्पताल
🔳 शहीद बलवंत सिंह भुजान – बर्धो मोटर मार्ग की घटना
🔳 प्राथमिक उपचार के बाद घायल चालक नाजुक हालत में हायर सेंटर रेफर
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

शहीद बलवंत सिंह बर्धो – भुजान मोटर मार्ग पर रतौडा क्षेत्र में डंपर स्टेरिंग फेल होने से पुल से जा टकराया। हादसे में वाहन चालक के दोनों पैर वाहन के अंदर फंस गए। डूयूटी जा रहे पीआरडी के जवान आंनद बल्लभ शास्त्री ने बामुश्किल वाहन चालक को बाहर निकाल निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में घायल को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।
बुधवार को मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) निवासी सलमान गुरुवार को डंपर यूके 19 सीए 0751 लेकर उपखनिज लेने बर्धो क्षेत्र को रवाना हुआ। सलमान शहीद बर्धो – भुजान मोटर मार्ग पर रतौडा पुल पर पहुंचा ही था की एकाएक वाहन के ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया नतीजतन वाहन असंतुलित होकर रतौडा पुल से जा टकराया। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से हड़कंप मच गया। ऊंचाकोट गांव से डूयूटी पर कैंची धाम की ओर जा रहे पीआरडी जवान आंनद बल्लभ शास्त्री ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन देखा और वाहन चालक को बाहर निकालने का प्रयास शुरु किया। स्थानीय लोगों की मदद से बामुश्किल चालक को बाहर निकाला जा सका। बगैर समय गवांए पीआरडी जवान ने अपने निजी वाहन से घायल चालक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया। चालक के पैरों में गंभीर चोट पहुंची थी। चिकित्सकों ने चालक का प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। दुर्घटना से मोटर मार्ग पर आवाजाही भी ठप हो गई। दोनों ओर वाहन जहां तहां फंस गए। वाहन चालकों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को बामुश्किल सड़क से हटाया तब जाकर आवाजाही शुरु हो सकी।