🔳 गुलदार को देख बच्चों के मुंह से निकली चीख
🔳 चीख-पुकार सुन दौड़े शिक्षक व गांव के लोग
🔳 हो हल्ला होने पर जंगल की ओर भाग गया गुलदार
🔳 खतरे टलने के बाद ली ग्रामीणों ने राहत की सांस
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

भुजान- रिची मोटर मार्ग से सटे सालीखेत गांव में स्थित विद्यालय में छुट्टी के समय घर को लौट रहे विद्यार्थियों के आगे गुलदार के आ जाने से हड़कंप मच गया। बच्चों की चीख पुकार सुध शिक्षक व ग्रामीण मौके की ओर दौड़े। हो हल्ला होने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। गनीमत रही की बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों ने लगातार बढ़ रहे गुलदार के आंतक से निजात दिलाने को ठोस उपाय किए जाने की मांग वन विभाग से की है।
बेतालघाट ब्लॉक के साथ ही पड़ोसी ताड़ीखेत ब्लॉक के गांवों में भी गुलदार की आवाजाही तेज हो गई है। दिन दोपहर ही गुलदार आबादी के नजदीक तक पहुंच जा रहा है। शनिवार को समीपवर्ती सालीखेत क्षेत्र में बड़ी घटना टल गई। गांव में स्थित जूनियर हाईस्कूल व प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहाल तकरीबन साढ़े तीन बजे छुट्टी के समय स्कूल से घर की ओर लौट रहे थे की तभी झाड़ियों के बीच से निकला गुलदार बच्चों के आगे आ गया। गुलदार को मुंह सामने देख बच्चे डर गए। नौनिहालों की चीख पुकार सुन ग्रामीण व शिक्षक मौके की ओर दौड़े। हो हल्ला होने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। गुलदार के भागने से ग्रामीणों, शिक्षकों व नौनिहालों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों के अनुसार गुलदार की आवाजाही तेज होने से बड़ी अनहोनी का खतरा बना हुआ है। स्थानीय सुनील मेहरा, मोहित गोस्वामी, गोविन्द सिंह, आनंद सिंह जीना, भुवन सिंह, देवेंद्र सिंह, पूरन सिंह, बचे सिंह, हीरा सिंह, नवीन सिंह, नारायण सिंह, धन सिंह, मदन सिंह आदि ने गुलदार की घुसपैठ रोकने को ठोस उपाय किए जाने की मांग वन विभाग से की है।