= विभागीय अधिकारियों ने तेज किया पत्राचार
= पांच वर्ष पूर्व मिल चुकी सिद्धांतिक स्वीकृति
= रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे का मामला

(((विरेन्द्र बिष्ट/मनीष कर्नाटक/फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))

एनएच का दर्जा मिलने का इंतजार कर रहा रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे के गजट नोटिफिकेशन होने की उम्मीद भी बढ़ गई है विभागीय अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द गजट नोटिफिकेशन होने के बाद स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे का दर्जा मिल जाएगा।
दरअसल सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे एनएच का दर्जा दिलाने के मकसद से पांच वर्ष पूर्व कवायद शुरू हुई। तेजी से फाइलें दौड़ी तो स्टेट हाईवे को एनएच का दर्जा मिलने की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई पर गजट नोटिफिकेशन ना होने से मामला लटक गया। ऐसे में स्टेट हाईवे को एनएच का दर्जा नहीं मिल सका जिस कारण ना लोक निर्माण विभाग स्टेट हाईवे पर कार्य करा पा रहा है और ना ही नेशनल हाईवे विभाग कदम उठा पा रहा है। ऐसे में जगह-जगह सुरक्षात्मक कार्य बदहाल पड़े हैं। रोड की हालत कई जगह दयनीय है। जगह-जगह भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है। अब विभागीय अधिकारियों की मानें तो जल्द ही स्टेट हाईवे को एनएच का दर्जा मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। पत्राचार तेज कर दिया गया है सब कुछ सही रहा तो नोटिफिकेशन होने के बाद तीस किमी स्टेट हाईवे नेशनल हाईवे कहलाएगा। नेशनल हाईवे का दर्जा मिलने के बाद रोड की हालत में भी सुधार हो सकेगा।