🔳 समूहगान प्रतियोगिता में जीजीआइसी बेतालघाट ने मारी बाजी
🔳 श्लोक उच्चारण में दीक्षा व शास्विता ने दी शानदार प्रस्तुति
🔳 अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बेतालघाट में हुई प्रतियोगिताएं
🔳 विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल व नगद धनराशि से किया गया सम्मानित
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे विद्यार्थियों ने दमदार प्रदर्शन किया। समूह नृत्य में जीआइसी गरजोली की टीम विजेता बनी जबकि समूह गान में बालिका इंटर कॉलेज बेतालघाट की छात्राओं ने जीत का परचम फहराया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल व नगदी धनराशि से सम्मानित किया गया।
मंगलवार को विद्यालय सभागार में संस्कृत प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर प्रो. भुवन मठपाल, प्रधानाचार्य दीप चंद्र त्रिपाठी व खंड संयोजक डा. अरविंद मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वक्ताओं ने कहा की संस्कृत सबसे प्राचीन व मधुर भाषा है। इसको जन जन की भाषा बनाने की जरुरत है। प्रतिभागियों से भी शत प्रतिशत प्रदर्शन करने का आह्वान किया। समूह नृत्य प्रतियोगिता में जीआइसी गरजोली पहले व जीआइसी तल्ली सेठी की टीम दूसरे स्थान पर रही। नाटक में जीआइसी लोहाली विजेता बना जबकि राजीव गांधी अभिनव विद्यालय बेतालघाट की टीम दूसरे पायदान पर रही। समूह गान में जीजीआइसी बेतालघाट विजेता बनी। सिमलखा दूसरे स्थान पर रहा। श्लोक उच्चारण में जीआइसी ताड़ीखेत की दीक्षा विजेता बनी। जीआइसी बेतालघाट की शाश्विता सिंह दूसरे स्थान पर रही। वाद विवाद प्रतियोगिता में जीआइसी ताड़ीखेत की अंजली पहले व तल्लीसेठी की पूनम दूसरे स्थान पर रही। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार भंडारी व सत्यदेव ने किया। इस दौरान एसएमसी अध्यक्ष धना देवी, आरती पंत, मोहन लाल, संजय शर्मा, एबी सिंह, राजपाल सिंह, कौशल गुणवंत, कुसुम पाल, डा. संजय सिंह, राजेश तोमर, प्रकाश नैनवाल आदि मौजूद रहे।