🔳 शहीद बलवंत सिंह भुजान – मोटर मार्ग के नजदीक तक पहुंचा
🔳 गांवों में भी गुलदार ने तेज की आवाजाही
🔳 आए दिन मवेशियों को उतार रहा मौत के घाट
🔳 भाजपा नेता ने डीएफओ से संपर्क साधा खतरा टालने की लगाई गुहार
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]
कुछ समय तक शांत रहने के बाद बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में गुलदार की घुसपैठ एक बार फिर तेज हो गई है। दिन दोपहर आबादी के नजदीक पहुंच मवेशियों को गुलदार के ढेर किए जाने से पशुपालक परेशान हैं तो वहीं गांवों में दहशत व्याप्त है। भाजपा नेता ने डीएफओ से वार्ता कर पिंजरा लगाए जाने की मांग की है।
बेतालघाट ब्लॉक के धारी, खैरनी, बर्धो, बढेरी समेत तमाम गांवों में गुलदार की आवाजाही तेज होने से गांव के बाशिंदे खौफजदा हैं। दिन के उजाले में ही गुलदार आबादी के नजदीक पहुंच मवेशियों को मौत के घाट उतार दे रहे हैं। मवेशियों के मारे जाने से पशुपालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है जबकि बड़ी अनहोनी का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है। स्कूली बच्चों को स्कूल भेजने में भी अभिभावक डरने लगे हैं। मंगलवार को गुलदार के शहीद बलवंत सिंह बर्धो – भुजाने मोटर मार्ग पर देखें जाने से हड़कंप मच गया। खैरनी गांव निवासी नारायण सिंह के अनुसार आए दिन गुलदार मवेशियों को ढेर कर दे रहा है। पशुपालकों की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ने लगी है। भाजपा किसान मोर्चा के दिलिप सिंह बोहरा ने डीएफओ चंद्रशेखर जोशी से दूरभाष पर वार्ता कर बिगड़ते हालातों की जानकारी दी है। दिलिप सिंह बोहरा ने गांवों में पिंजरा लगाने व गश्त किए जाने की मांग उठाई है ताकि खतरा टाला जा सका।