🔳 ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक्स में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
🔳 मिनी स्टेडियम बेतालघाट में हुई प्रतियोगिता
🔳 विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल से किया गया सम्मानित
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]]

बेतालघाट स्थित मिनी स्टेडियम में हुई ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने खूब दमखम दिखाया। 800 मीटर दौड़ में योगेश विजेता बने 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में दीक्षा ने बाजी मारी। विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल से सम्मानित किया गया।
रविवार को मिनी स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। ब्लॉक खेल समन्वयक केडी सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल मैदान पर खेल भावना का परिचय दे उत्कृष्ट प्रदर्शन का आह्वान किया। बालक व बालिका वर्ग में हुई प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया। अंडर 14 आयु वर्ग गोला फेंक में पीयूष दरमाल व अंडर 17 में हिमेश विजेता बने। अंडर 14 आयु वर्ग की 200 मीटर दौड़ में अभिनव जबकि बालिका वर्ग में दीक्षा तड़ियाल ने जीत का परचम फहराया। 100 मीटर दौड़ में मीना व बालक वर्ग में जसोद विजयी रहे। 800 मीटर दौड़ अंडर 17 में योगेश तथा बालिका वर्ग में भावना विजेता बनी। अंडर 17 लंबी कूद में क्रश, हजारा विजयी रहे जबकि अंडर 19 में पुष्कर पुरी तथा अंडर 14 में नितिन पंत सबसे लंबी छलांग लगाई। विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान संजय शर्मा, गिरीश देवराडी, दुष्यंत नेगी, रविन्द्र धामी, तारा पनेरु, कविता परिहार, डा. अरविंद मिश्रा, मोहन लाल, प्रतुल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।