🔳 स्कूली बच्चों में भी दिखा खासा उत्साह, बच्चों को बांटे गए स्कूल बैग
🔳 विद्यालय को भी नौनिहालों ने विशेष तौर पर सजाया
🔳 केक काटकर किया गया मिष्ठान वितरित
🔳 भाजपा नेता ने प्राथमिक विद्यालय रोपा में मनाया बेटी का जन्मदिन
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]
बेतालघाट के भाजपा नेता ने अपनी बेटी का जन्मदिन स्कूली बच्चों के साथ मनाकर खुशियां बांटी। विद्यालय में जन्मदिन मनाए जाने पर स्कूली नौनिहाल भी खुश दिखे। केक काटकर सभी बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया। जन्मदिन कार्यक्रम के लिए बच्चों ने स्कूल को विशेष रुप से सजाया। बाद में बच्चों को स्कूली बैग व शिक्षण सामग्री वितरित की गई।
बच्चों का जन्मदिन घरों में धूमधाम से मनाया जाता है। आस-पड़ोस के बच्चों को बुलाकर जन्मदिन की खुशियां साझा की जाती है पर बेतालघाट क्षेत्र के युवा भाजपा नेता तारा भंडारी ने अपनी बेटी तनिष्का का जन्मदिन राजकीय प्राथमिक विद्यालय रोपा के नौनिहालों व अभिभावकों के साथ मनाकर खुशियां बांटी। गुरुवार को प्रधानाचार्य से अनुमति मिलने के बाद विद्यालय में जन्मदिन मनाने की तैयारी शुरु की गई। विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालों में भी जन्मदिन पर खासा उत्साह दिखा। बच्चों ने विद्यालय को विशेष रुप से सजाया। अभिभावकों व छात्रों के बीच केक काटकर तनिष्का को शुभकामनाएं दी गई। एकएक कर सभी को केक व मिष्ठान वितरित किया गया। भाजपा नेता तारा भंडारी व उनकी पत्नी नेहा ने स्कूली बच्चों को बैग व शिक्षण सामग्री वितरित की। शिक्षिका प्रेमा पांडे ने पुत्री का जन्मदिन विद्यालय में मनाए जाने के निर्णय को सराहनीय पहल बताया। उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी बच्चों का जन्मदिन स्कूलों में मनाए जाने का आह्वान किया। स्वजनों ने कहा की स्कूली बच्चों के साथ जन्मदिन मनाकर बेहद ख़ुशी मिली है। अभिभावकों ने भी सराहना की। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भावना भंडारी केंद्र के बच्चों के साथ मौजूद रहीं।