🔳 पेयजल आपूर्ति ठप होने से तीन सौ से ज्यादा परिवार परेशान
🔳 अस्पताल व चौकी परिसर में भी व्यवस्थाएं पटरी से उतरी
🔳 दूरदराज से पानी ढोने को मजबूर हुए क्षेत्रवासी
🔳 उफनाई शिप्रा नदी ने पेयजल लाइन कर डाली क्षतिग्रस्त
🔳 सहायक अभियंता बोले – जल्द आपूर्ति सुचारु करने के किए जा रहे प्रयास
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित गरमपानी खैरना क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति ठप होने से हाहाकार मच गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व चौकी परिसर में भी नलों से पानी की बूंद तक नहीं टपक रही। मजबूरी में क्षेत्र के बाशिंदे हैंडपंप व बरसाती नालों का पानी पीने को मजबूर हो चुके हैं। जल संस्थान के सहायक अभियंता मोहन सिंह रावत के अनुसार पेयजल लाइन कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुई है। आपूर्ति सुचारु करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
हाइवे पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था एक बार फिर पटरी से उतर गई है। पिछले चार दिनों से क्षेत्र के करीब तीन सौ से भी ज्यादा परिवार बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना व चौकी परिसर में भी आपूर्ति ठप होने से स्वास्थ्य कर्मी व पुलिस कर्मी परेशान हैं। उपचार के लिए अस्पताल पहुंच रहे मरीजों के लिए भी तमीरदार बाजार से पानी की बोतल खरीदने को मजबूर हो चुके हैं। नलों से पानी की बूंद तक न टपकने से परेशान क्षेत्र के बाशिंदे दूरदराज व बाजार में स्थित हैंडपंपों से पानी ढोने को मजबूर हैं। कई लोग हाइवे पर बह रहे बरसाती नालों के पानी का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। बारिश थमने के बाद भी पेयजल व्यवस्था दुरुस्त न होने पर लोगों ने नाराजगी जताई है। व्यापारी नेता गजेंद्र सिंह नेगी, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, मनीष तिवारी, फिरोज अहमद, बिशन जंतवाल आदि ने जल्द पेयजल व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है। पेयजल टैंकरों से आपूर्ति किए जाने पर जोर दिया है। जल संस्थान के सहायक अभियंता मोहन सिंह रावत के अनुसार बारिश से उफान पर आई शिप्रा नदी से पेयजल लाइन को काफि नुकसान पहुंचा है। लाइन की मरम्मत की जा रही है। जल्द आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *