🔳 बारिश का पानी घरों व दुकानों में घुसने से खड़ी हुई मुसीबत
🔳 एनएच प्रशासन की अनदेखी पड़ी भारी, व्यापारियों ने जताया रोष
🔳 क्षेत्र की उपेक्षा किए जाने का लगाया आरोप
🔳 जल्द गरमपानी से खैरना क्षेत्र तक व्यवस्था में सुधार की उठाई मांग
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]

पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में परेशानियां खड़ी होने लगी है‌। बाजार में बनी बरसाती नाली के जगह जगह बंद होने से पानी लोगों की दुकानों को रुख कर गया। लोगों को नाली की जालियां उखाड़कर सफाई को मजबूर होना पड़ा। व्यापारियों ने समय रहते बरसाती नाली की सफाई न करवाएं जाने पर एनएच प्रशासन की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई।
समय रहते गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में बनी बरसाती नाली की सफाई न होने से व्यापारियों व स्थानीय बाशिंदों को दो दिन से हो रही बारिश में परेशानियों से जूझना पड़ा। मूसलाधार बारिश के बीच बरसाती पानी लोगों की दुकानों व घरों को रुख कर गया। पानी के साथ बहकर आई गंदगी से लोगों को दिक्कतों का सामना करना। आखिरकार व्यापारियों ने बरसाती नाली के उपर लगाई लोहे की जाली उखाड़ डाली। कई लोगों ने मिलकर बरसाती नाली की सफाई को अभियान शुरु किया। नाली में भरी मिट्टी को हटाए जाने के बाद लोगों को काफि हद तक राहत मिली। नाली खोले जाने के बाद बरसाती पानी की सही ढंग से निकासी हो सकी। व्यापारी नेता गजेंद्र सिंह नेगी, राकेश जलाल, अनिल बुधलाकोटी, विनोद मेहरा, गोविन्द सिंह नेगी आदि ने एनएच प्रशासन के लापरवाह रवैए पर रोष जताया। आरोप लगाया की बरसात से पूर्व नालियों की सफाई को लगातार मांग उठाए जाने के बावजूद अनदेखी की गई। जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। व्यापारियों ने बारिश थमने के बाद गरमपानी से खैरना क्षेत्र तक बनाई गई बरसाती नाली की सफाई करवाए जाने की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *