🔳 हाइवे पर क्वारब क्षेत्र में परेशानी बढ़ने पर किया गया रुट डायवर्ट
🔳 खैरना से वाया रानीखेत रवाना किए गए यात्री वाहन
🔳 अतिसंवेदनशील भोर्या बैंड व दोपांखी में भी बिगड़े हालात
🔳 दिनभर में कई बार जगह जगह हुई पत्थरों की बरसात
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

लगातार बारिश से अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर आवाजाही खतरनाक हो गई है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने रुट डायवर्ट कर दिया। क्वारब क्षेत्र में हालात बिगड़ने पर खैरना से वाहनों को वाया रानीखेत से अल्मोड़ा को रवाना किया गया। भोर्या बैंड व दोपांखी क्षेत्र में भी भूस्खलन होने से आवाजाही प्रभावित हुई। पुलिस व एनएच प्रशासन की टीम निगरानी में डटी रही।
दुर्घटनाओं के लिहाज से अतिसंवेदनशील अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर बारिश से जोखिम बढ़ गया। क्वारब क्षेत्र में भूस्खलन व हाइवे पर भू-धंसाव से पुलिस को रुट डायवर्ट करना पड़ा। खैरना क्षेत्र से अल्मोड़ा जाने वाले वाहनों को वाया रानीखेत रवाना किया गया जबकि अल्मोड़ा से भी वाहन रानीखेत होते हुए हल्द्वानी पहुंचे। यात्रियों को करीब पचास किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ी। हाइवे पर अतिसंवेदनशील दो पांखी, भोर्या बैंड, पाडली, लोहाली आदि क्षेत्रों में भी दिनभर में पहाड़ी से पत्थर गिरते रहे। गनीमत रही की पत्थरों की चपेट में यात्री वाहन नहीं आए और बड़ा हादसा टल गया। एनएच प्रशासन व खैरना पुलिस की टीम ने लोडर मशीन की मदद से पत्थर व मलबा हटाया। पुलिस ने वाहन चालकों से विशेष अहतियात बरतने व बारिश में सफर न करने की अपील की। इस दौरान चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, राजेंद्र सती, जगदीश धामी, प्रयाग जोशी आदि जुटे रहे। क्वारब क्षेत्र में चौकी प्रभारी गोविदी टम्टा मय टीम व्यवस्था में जुटी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *