🔳 लंबे इंतजार के बाद आखिरकार हो गई एक्स रे तकनीशियन की तैनाती
🔳 पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने मशीन के लिए उपलब्ध कराया था बजट
🔳 तकनीशियन की तैनाती न होने से आठ महीने से कमरे में बंद थी मशीन
🔳 तीखी नजर समाचार पोर्टल ने चलाई थी लगातार मुहिम
🔳 पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों की मांग को तीखी नजर समाचार पोर्टल ने दी आवाज
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी पर निर्भर सैकड़ों गांवों के बाशिंदों के लिए राहत भरी खबर है। लंबे इंतजार के बाद अब आखिरकार इंतजार की घड़ियां समाप्त हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी में एक्स रे तकनीशियन की तैनाती कर दी है। चिकित्सा प्रभारी डा. सत्यवीर सिंह के अनुसार तैनाती हो चुकी है। जल्द ही अस्पताल में एक्स रे सेवा शुरु हो जाएगी। तकनीशियन की तैनाती होने से पंचायत प्रतिनिधियों व क्षेत्रवासियों ने स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया है।
हाइवे पर स्थित सीएचसी सुयालबाडी पर रामगढ़ ब्लॉक के साथ ही पड़ोसी ताड़ीखेत व हवालबाग ब्लॉक के सैकड़ों गांवों के हजारों बाशिंदे निर्भर है। सूदूर गांवों से ग्रामीण उपचार को अस्पताल पहुंचते हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने बीते वर्ष सांसद निधी से बजट अवमुक्त कर लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने को अस्पताल में एक्स रे मशीन स्थापित करवाई। मशीन स्थापित होने के आठ महीने बीतने के बावजूद एक्स रे तकनीशियन की तैनाती न होने से लोगों को लाभ नहीं मिल सका। लंबा समय बीतने के बाद भी मामला लंबित पड़े रहने से पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने सेवा शुरु किए जाने की पुरजोर मांग उठाई। तीखी नजर समाचार पोर्टल ने भी लोगों की आवाज को धार देकर प्रमुखता से खबरें प्रकाशित की। आखिरकार तंत्र की नींद टूटी और तकनीशियन की तैनाती को कवायद शुरु हुई। मुहिम रंग लाई और अब अस्पताल में एक्स रे तकनीशियन की तैनाती कर दी गई। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सत्यवीर सिंह के अनुसार तकनीशियन ने ज्वाइन कर लिया है। जल्द ही अस्पताल में एक्स रे सेवा शुरु हो जाएगी। अस्पताल में एक्स रे तकनीशियन की तैनाती किए जाने पर ग्राम प्रधान सिरसा इंदु जीना, प्रधान हंसा सुयाल, व्यापारी नेता कुबेर सिंह जीना, मदन सुयाल, पंकज नेगी, गोपाल सिंह कनवाल आदि ने स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *