🔳 विद्यालय में तैनात शिक्षिका के तबादले से बदल गई स्थित
🔳 ग्राम प्रधान ने जिला शिक्षा अधिकारी से शिक्षकों की तैनाती को लगाई गुहार
🔳 26 विद्यार्थियों के अध्यनरत होने के बावजूद अनदेखी पर जताई नाराजगी
🔳 भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने भी उच्चाधिकारियों से साधा संपर्क
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के रतौडा़ गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय महज एक शिक्षा मित्र के भरोसे संचालित किए जाने पर नाराज पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेज समुचित शिक्षकों की तैनाती की मांग उठाई है। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने भी शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से संपर्क साधकर विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती पर जोर दिया है।
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में स्थित विद्यालयों में शिक्षकों की कमी से शिक्षण व्यवस्था चरमराती जा रही है। कई विद्यालयों में व्यवस्था के तहत शिक्षक भेज बामुश्किल विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं तो कहीं एकल शिक्षक के भरोसे पहली से पांचवीं कक्षा तक के नौनिहालों को प्राथमिक शिक्षा का पाठ पढ़ाया जा रहा है। विद्यालयों से शिक्षकों के स्थानांतरण से व्यवस्था हांफने लगी है। कुछ ऐसी ही हकीकत बयां कर रहा है रतौडा़ गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय। छात्र संख्या 26 होने के बावजूद पहली से पांचवीं कक्षा तक के नौनिहालों को महज एक शिक्षामित्र शिक्षा दे रही है ऐसे में शिक्षण व्यवस्था का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। व्यवस्था से नाराज ग्राम प्रधान मंजू देवी व ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी को विद्यालय में शिक्षकों की समुचित तैनाती किए जाने की मांग उठा ज्ञापन भेजा है। बताया है की क्षेत्र के बेहतरीन विद्यालयों में शुमार राजकीय प्राथमिक विद्यालय रतौडा़ से पूर्व में कई बच्चों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय व राजीव गांधी नवोदय विद्यालय व राजीव गांधी अभिनव विद्यालय के लिए हो चुका है बावजूद विद्यालय की उपेक्षा की जा रही है। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलिप सिंह बोहरा ने भी शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से संपर्क साध नौनिहालों के हित में शिक्षकों की तैनाती किए जाने की मांग उठाई है।