🔳नए कार्य में नहीं होगा स्वीकार, दोबारा करवाया जाएगा गुणवत्तायुक्त कार्य
🔳 एनएच प्रशासन ने अपनाया सख्त रुख
🔳 सरकारी बजट से किया गया हाटमिक्स कुछ दिनों में ही दे गया जवाब
🔳 मामले के तूल पकड़ने पर हरकत में एनएच विभाग
🔳 क्षेत्रवासियों ने घटिया कार्यों पर उठाई कार्रवाई की मांग
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर भारी भरकम सरकारी बजट से किए गए हाटमिक्स कार्य के कुछ दिनों में उखड़ जाने का मामला तूल पकड़ने से अब एनएच प्रशासन भी हरकत में आ गया है। एनएच प्रशासन अब कुमाऊं के महत्वपूर्ण हाइवे में शुमार अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर घटिया कार्यो को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं दिख रहा। एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीन कुमार के अनुसार नए कार्यों में पेंचवर्क स्वीकार्य नहीं है। नियमानुसार दोबारा कार्य करवाया जाएगा।
हाइवे पर केंद्रीय सड़क व भूतल मंत्रालय से मिले करीब 39 करोड़ रुपये के बजट से सुधारीकरण के कार्य गतिमान है। कछुवा गति से किए जा रहे कार्य पहले ही सवालों के घेरे में है वहीं गुणवत्ताविहीन कार्य भी धड़ल्ले से जारी है। पूर्व में दिन ढलने व बारिश में हाटमिक्स कार्य करने के मामले सामने आने के बाद अब कुछ दिन पहले किए गए हाटमिक्स के लोहाली व जौरासी समेत कई स्थानों पर उखड़ने का मामला तूल पकड़ गया है। भारी भरकम सरकारी धनराशि से घटिया कार्य किए जाने के बाद उस पर पर्दा डालने को पेंचवर्क का पैबंद लगाए जाने से क्षेत्रवासियों के नाराजगी व्यक्त करने तथा मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग उठाने के बाद अब एनएच प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। एनएच विभाग ने पेंचवर्क हटाने व दोबारा गुणवत्तायुक्त कार्य करवाए जाने की तैयारी कर ली है। एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीन कुमार के अनुसार नए कार्य में पेंचवर्क स्वीकार्य नहीं है। कार्यदाई संस्था से दोबारा नियमानुसार गुणवत्तायुक्त कार्य करवाया जाएगा। स्थानीय लोगों ने भी घटिया कार्य पर नाराजगी जताई है। जनहित से खिलवाड़ किए जाने का आरोप लगा कार्रवाई की मांग उठाई है।