🔳 अस्तित्व में आई कंप्यूटर लैब व हाईटैक पुस्तकालय
🔳 रंग लाने लगे है खंड शिक्षा अधिकारी गीतिका के प्रयास
🔳 बदलने लगी है नारायण स्वामी इंटर कॉलेज रामगढ़ की तस्वीर
🔳 संगीत अकादमी स्थापित करने को भी शुरु हुई कवायद
🔳 विद्यालय में अभिनव प्रयास से अभिभावक व क्षेत्रवासी भी उत्साहित
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]
नैनीताल जनपद के दूरस्थ रामगढ़ ब्लॉक के नारायण स्वामी इंटर कॉलेज के नौनिहालों को विभिन्न क्षेत्रों में पारंगत बनाने को खंड शिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी गंभीरता से जुटी है। रानीखेत, अल्मोड़ा, काशीपुर के तमाम प्राथमिक विद्यालयों में रुपांतरण कार्यक्रम के तहत तस्वीर बदलने के बाद अब गीतिका ने इंटर कालेज में रुपांतरण की आधारशिला रख दी है। नारायण स्वामी इंटर कॉलेज में हाइटेक लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब स्थापित किए जाने के साथ ही विद्यार्थियों को प्रत्येक क्षेत्र में दक्ष बनाने की कवायद शुरु हो गई है। सरकारी स्कूल में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं से अभिभावक व क्षेत्रवासी भी उत्साहित हैं।
सूदूर गांवों में स्थित विद्यालयों में अध्ययनरत नौनिहालों को भी अब निजी स्कूलों की भांति सुविधाएं उपलब्ध होने की उम्मीदों को पंख लगने लगे हैं। रानीखेत से प्राथमिक विद्यालयों में रुपांतरण कार्यक्रम की शुरुआत करने वाली गीतिका जोशी वर्तमान में रामगढ़ ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारी के तौर पर तैनात हैं। बीइओ गीतिका के प्रयास से सूदूर नारायण स्वामी इंटर कॉलेज की तस्वीर बदलने लगी है। प्राथमिक के बाद बीइओ गीतिका ने इंटर कॉलेज में भी रुपांतरण की आधारशिला रख अभिनव प्रयास शुरु कर दिया है। विद्यालय में अध्ययनरत 130 से ज्यादा नौनिहालों को इसका लाभ भी मिलने लगा है। पहले चरण में नौनिहालों को तकनीकी शिक्षा में दक्ष बनाने को कंप्यूटर लैब स्थापित कर दी गई है। खास बात यह है की प्रतिस्पर्धा की दौड़ में बच्चों को तकनीकी शिक्षा का ज्ञान उपलब्ध कराने को कई लोग बढ़-चढ़कर भागीदारी भी कर रहे हैं। जिला योजना व सामुदायिक सहयोग से विद्यालय में अत्याधुनिक पुस्तकालय भी अस्तित्व में आ चुका है। विद्यालय के सर्वांगीण विकास को योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ाते हुए जल्द संगीत की कक्षाएं भी संचालित की जाएगी इसके लिए विद्यालय में संगीत उपकरण उपलब्ध हो चुके हैं। वर्तमान दौर में अंग्रेजी भाषा के बढ़ते महत्व को देख नौनिहालों को फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने व समझने के लिए भी विशेष कक्षाओं के संचालन की तैयारी शुरु कर दी गई है। सूदूर क्षेत्र में स्थित विद्यालय में निजी स्कूलों जैसी सुविधाएं उपलब्ध होने पर अभिभावकों व क्षेत्रवासियों ने बीईओ के कार्यों की सराहना की है। खंड शिक्षा अधिकारी रामगढ़ गीतिका जोशी के अनुसार यदि बगैर शुल्क के बेहतर शिक्षा व सुविधाएं सरकारी विद्यालयों में उपलक्ष्य कराएंगे तो निश्चित तौर पर अभिभावक बच्चों को महंगे निजी स्कूलों में भेजने को विवश नहीं होंगे। उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराने को हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। निश्चित ही छात्र संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।
फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने व समझने में भी होंगे पारंगत
अंग्रेजी की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विकासखंड रामगढ़ में विशेष कार्यक्रम अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से चलाया जा रहा है। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पहले चरण में 25 विद्यालयों का चुनाव किया गया है। इन विद्यालय के शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि विद्यार्थी अंग्रेजी में बातचीत करने में सक्षम हो सकें। कार्यक्रम के बेहतर परिणाम भी सामने आने लगे हैं। विद्यार्थी अंग्रेजी भाषा के प्रति सहज महसूस कर खेल खेल में अंग्रेजी बोलना सीख रहे हैं। ज्ञान दक्षता बढ़ाने को सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रारंभ की गई है। प्रतिदिन सोमवार से शुक्रवार तक विद्यार्थियो को पांच सामान्य ज्ञान प्रश्न उपलब्ध कराए जाते हैं। शनिवार को उनका दोहराव किया जाता है। माह के अंतिम शनिवार को विभिन्न विद्यालयों में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है ताकि उनके सामान्य ज्ञान में वृद्धि हो सके
खेलकूद के साथ ही संगीत की कक्षाएं भी होंगी संचालित
खेल में दक्षता व बेहतर प्रदर्शन को भी भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्व में ब्लॉक के खेल शिक्षकों ने दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण के ज़रिए विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया। परिणाम स्वरुप ब्लॉक के 27 विद्यार्थियों का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजन के तहत हुआ है। विद्यार्थियो को अब 1500 रुपया प्रतिमाह की छात्रवृत्ति मिलेगी। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रख संगीत अकादमी स्थापित करने के शुरुआती चरण में यू ट्यूबर बॉबी भाकुनी ने संगीत उपकरण उपलब्ध करा दिए हैं।अब जल्द संगीत की कक्षाएं भी शुरु होने की उम्मीद है।