🔳 भविष्य में स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ने का दिया हवाला
🔳 श्री कैंची धाम तहसील के उपजिलाधिकारी को भेजा हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन
🔳 निजी कंपनी के मोबाइल टावर निर्माण पर रोक लगाने की उठाई मांग
🔳 निजी कंपनी की मनमानी पर आंदोलन की चेतावनी
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]
निजी कंपनी का मोबाइल टावर आवासीय मकानों के नजदीक लगाए जाने पर ग्रामीणों ने रोष जताया है। ग्रामीणों ने श्री कैंची धाम तहसील के उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर टावर को आवासीय मकानों से दूर करवाए जाने की मांग उठाई है। मोबाइल टावर से भविष्य में होने वाले नुकसान का हवाला दे टावर को आवासीय मकानों से दूर करवाए जाने पर जोर दिया है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे रामगढ़ ब्लॉक के चौपड़ा गांव के ग्रामीणों ने निजी कंपनी के मोबाइल टावर के आवासीय मकानों के नजदीक लगाए जाने पर आपत्ति जता दी है। ग्रामीणों ने श्री कैंची धाम तहसील के एसडीएम विपिन चंद्र पंत को भेजें ज्ञापन के माध्यम से बताया है की आवासीय मकानों के नजदीक में एक निजी कंपनी मोबाइल टावर लगाने की तैयारी कर रही है। मोबाइल टावर लगने से भविष्य में लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने का अंदेशा है। टावर से निकलने वाली किरणों से आसपास रहने वाले परिवार गंभीर बिमारियों की जद में भी आ सकते है। छोटे छोटे बच्चों पर के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ने का खतरा है। ग्रामीणों ने आवासीय मकानों के समीप स्थापित किए जा रहे मोबाइल टावर निर्माण पर जनहित को ध्यान में रख सख्ती से रोक लगाए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी भी दी है की यदि कंपनी मनमानी पर आमादा हुई तो फिर आंदोलन का बिगूल फूंक दिया जाएगा। ज्ञापन में ग्राम प्रधान अजय कुमार,चंद्रशेखर, दीप चंद्र चुबडाल, शिवदत्त, सुंदर लाल, संतोष कुमार, दयाकिशन, रत्न राम, केवलानंद, नंद किशोर, दिनेश चंद्र, मनीष, आदि के हस्ताक्षर हैं।