🔳 हाइवे से सटे गांवों में वन विभाग ने तेज की निगरानी
🔳 वन क्षेत्राधिकारी ने गांव पहुंचकर टीम को दिए विशेष निर्देश
🔳 गांवों के लोगों से भी अहतियात बरतने की अपील
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

रामगढ़ ब्लॉक के गांवों में गुलदार की धमक तेज होने से वन विभाग ने भी निगरानी बढ़ा दी है। वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार ने गांव पहुंचकर वन कर्मियों को गश्त तेज करने तथा रोजाना की रिपोर्ट रेंज कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान इंदु जीना व भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकित पांडे ने वन विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे रामगढ़ ब्लॉक के सिरसा, खीनापानी व नैनीपुल आदि गांवों में गुलदार की घुसपैठ तेज होने से दहशत बनी हुई है। आए दिन गुलदार के आबादी तक पहुंच पशुपालकों की बकरियों को निवाला बनाए जाने से पशुपालक परेशान हैं। ग्राम प्रधान इंदु जीना व भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकित पांडे की मांग पर हरकत में आई वन विभाग की टीम ने गांवो में निगरानी बढ़ा दी है। देर रात तक वन विभाग की विशेष टीम गांवों में डेरा डाल रही है। ग्रामीणों से भी विशेष अहतियात बरतने का आह्वान कर जागरुक किया गया। वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार आर्या ने भी गांव पहुंचकर टीम को विशेष दिशा निर्देश दिए। वन क्षेत्राधिकारी ने गांव के बाशिंदों से भी टीम को सहयोग करने की अपील की। वन क्षेत्राधिकारी के अनुसार गश्त लगातार जारी रहेगी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुबेर सिंह जीना के अनुसार वन कर्मियों की टीम गांव में मुस्तैदी से डटी हुई है।