🔳 गंगोरी गांव में मनाया गया राष्ट्रीय पोषण दिवस
🔳 महिलाओं को दी गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी
🔳 तीन महिलाओं की हुई गोदभराई, भेंट किए गए उपहार
🔳 साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का किया गया आह्वान
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित रामगढ़ ब्लॉक के गंगोरी गांव में बाल विकास विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय पोषक माह मनाया गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने महिलाओं को कई अहम जानकारियां दे खानपान का विशेष ध्यान रखने का आह्वान किया। सरकार व विभाग से उपलब्ध योजनाओं के बारे में बता लाभ उठाने का आह्वान किया। तीन महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम भी हुआ। गंगोरी गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पोषक दिवस का शुभारंभ ग्राम प्रधान अर्जुन सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। ग्राम प्रधान अर्जुन ने कार्यक्रम का लाभ उठाने का आह्वान किया। कहा की ऐसे कार्यक्रमों से गांवो की महिलाएं लाभान्वित होती है। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को हरी सब्जियों में पाए जाने वाले पोषक तत्वों के बारे में बता सब्जियों को आहार में शामिल करने, दालों व फलों का सेवन करने व बिमारियों से बचाव को घरों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई। आंगनबाड़ी प्रेमा जीना व ममता नेगी ने विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान किया। धात्री व गर्भवती महिलाओं को समय समय पर लगने वाले टीकाकरण के बारे में भी बताया गया। गांव की तीन महिलाओं की गोद भराई कर नंदा गौरा, महालक्ष्मी किट, मातृवंदन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान तुलसी जीना,गीता कांडपाल, गीता नेगी, भगवती पांडे समेत गांव की कई महिलाएं मौजूद रही।